Rajasthan Politics: राजस्थान में इन दिनों सियासी हलचल मची हुई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. गजेंद्र सिंह शेखावत ने ईआरसीपी समेत अन्य मुद्दों को लेकर सीएम अशोक गहलोत को घेरा. शेखावत ने कहा कि वॉइस सैंपल को लेकर एक बार फिर सीएम गहलोत का झूठ पकड़ा गया है.
'तकनीकी पक्ष नहीं बताते सीएम'
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "गहलोत जी अब तो मैंने गिनती करना छोड़ दिया कि कितनी बार आपके झूठ के सामने सच रख चुका हूं. आप ईआरसीपी के बारे में जनता को तकनीकी पक्ष नहीं बताते, क्योंकि आपकी पोल खुल जाएगी."
'खुद को झूठा साबित कर रहे'
शनिवार रात सिलसिलेवार ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री ने कहा, "प्रधानमंत्री जी के मूल वक्तव्य को कुटिलता से उस तर्ज पर प्रस्तुत करते हैं, जैसा ठग मानते हैं कि दस बार एक ही झूठ बोलेंगे कोई तो उसे सच मान लेगा. जो बात कही ही नहीं गई, आप उसे वादा बता रहे हैं. आप स्वयं को स्वयं ही झूठा साबित कर रहे हैं."
शेखावत ने कहा, "आप खुद तो काम करते नहीं, मेरे सामने भी रोड़े लगाते हैं. एक उदाहरण जल जीवन मिशन है, आपकी सरकार का परफार्मेंस इतना खराब है कि मुझे उदाहरण देना पड़ता है कि गहलोत जी जैसी उदासीनता न बरतें. आपको अपने चरित्र का चिंतन करना चाहिए."
वॉइस सैंपल को लेकर ये कहा
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "जहां तक वॉइस सैंपल की बात है, आपका झूठ एक बार फिर पकड़ा गया. क्या आप बताएंगे की आप की पुलिस ने मुझे कब और कितने नोटिस वॉइस सैंपल के लिए दिए? उल्टा आपने न्यायालय में सैंपल लेने के लिए जो अर्जी लगाई थी, उसे साल 2021 में ही न्यायालय ने खारिज कर दिया था. कम से कम आप न्यायपालिका का तो सम्मान करते."
ये भी पढ़ें