Rajasthan News: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) आज जोधपुर (Jodhpur) पहुंचे. जोधपुर एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. यहां केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत ने दावा किया कि गुजरात (Gujarat) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक नया इतिहास बनाएगी, क्योंकि वहां किसी तरह का विपक्ष ढूंढने पर भी सामने नजर नहीं आ रहा है. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत ने बीजेपी (BJP) की बड़ी जीत का दावा किया.
राजस्थान मॉडल पर बोले शेखावत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के गुजरात में भी राजस्थान मॉडल स्थापित करने के सवाल पर शेखावत ने पूछा कि राजस्थान का कौन सा मॉडल स्थापित करने की चर्चा वह कर रहे हैं? राजस्थान का जो गवर्नेंस मॉडल है, उसे राजस्थान के करोड़ों लोग दुर्भाग्यपूर्ण मानकर दिन-रात परिवर्तन हो, इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजस्थान में जिस तरह की कानून-व्यवस्था की स्थिति है, जिस तरह के हालात हैं. भ्रष्टाचार से बलात्कार जिस तरह से इंस्टीट्यूशनलाइज्ड हो गया है. मुझे नहीं लगता गुजरात के लोग इस तरह के नेता और इस तरह के मॉडल को स्वीकार करने का सपने में भी सोचेंगे.
इन नेताओं ने शेखावत का स्वागत किया
केंद्रीय मंत्री शेखावत रविवार सुबह दिल्ली से पहले उदयपुर और वहां से सड़क मार्ग से नाथद्वारा पहुंचे. नाथद्वारा में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 1.30 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर शेखावत का बीजेपी देहात उत्तर अध्यक्ष मनोहर पालीवाल, पूर्व विधायक शैतान सिंह राठौड़, पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत सहित अनेक गणमान्य लोगों ने स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने निवास स्थान पर आमजन से मुलाकात कर अभाव अभियोग सुने और यथा संभव समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें-