Rajasthan News: जल जीवन मिशन को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(CM Ashok Gahlot) ने पीएम नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) को लिखे पत्र पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत(Gajendra Singh Shekhawat) ने कहा कि सीएम अगर इच्छाशक्ति दिखाएं तो मिशन समय पर ही पूरा होगा.


केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जल जीवन मिशन की समय सीमा बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  को लिखे पत्र पर पलटवार किया है. शेखावत ने कहा कि CM गहलोत को जल जीवन मिशन के समय पर क्रियान्वयन की याद आ रही है. मुख्यमंत्री को समय पर केंद्र से आर्थिक समेत सभी संभव सहायता प्रदान की गई. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पानी को सियासत का टूलकिट न बनाएं.


केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर CM गहलोत पर निकाली भड़ास


सिलसिलेवार ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री ने बुधवार रात कहा कि प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अपनी सुस्ती केंद्र पर थोपने के बजाय आप मुझसे चर्चा कर लेते. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने CM गहलोत से कहा "मैं भी राजस्थान से हूं. और आपके बराबर ही मुझे मरुभूमि की स्थिति-परिस्थिति का पता है. शेखावत ने पूंछा कि लॉकडाउन क्या आपके लिए ही था? अधिकतर राज्यों में मिशन की गति अपेक्षित है. राजस्थान में ही लेटलतीफी क्यों? "


इच्छाशक्ति तो दिखाइए समय पर ही पूरा होगा मिशनः शेखावत


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य के भोले-भाले लोग पानी पर सवाल पूछते हैं. उन्हें बताएं कि जल राज्य का विषय है और राजस्थान में जल वितरण आपकी जिम्मेदारी है. शेखावत ने CM गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि आप इच्छाशक्ति तो दिखाइए मिशन समय पर ही पूरा होगा.


यह भी पढ़े-


Rajasthan News: प्रधान के घर मोबाइल चार्जर की चोरी, ढूंढने में जुटा पूरा थाना; 125 CCTV खंगाले तब जाकर हुई गिरफ्तारी


Rajasthan News: बेटिकट यात्रा करने वालों से वसूले 43.46 करोड़ रुपये, 8 लाख 58 हजार से ज्यादा मुकदमा दर्ज