Rajasthan News: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर बीजेपी ने एक बार फिर विश्वास जताया है. उन्हें तीसरी बार जोधपुर लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है. शुक्रवार को प्रेस वार्त्ता के दौरान बीजेपी सांसद ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व की गहलोत सरकार पर हमला बोला.


वहीं कांग्रेस नेताओं द्वारा उनपर बाहरी होने का आरोप लगाए जाने पर केंद्रीय जलशक्ति ने कहा, "पहले तो कांग्रेस पार्टी के मुखिया राजकुमार राहुल गांधी उत्तर प्रदेश छोड़कर केरल जा बैठे हैं. वहीं दूसरे गहलोत साहब के राजकुमार अभी-अभी ताजा-ताजा जिनसे मोहब्बत हुई है. उनकी गोद में जालौर जा बैठे हैं. पहले वो तय करें कि बाहरी क्या होता है."


'मैंने कोई घोटाला नहीं किया'
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने कहा, "पूर्व की अशोक गहलोत सरकार ने संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी की कालिख मेरे मुंह पर पोतने की हरसंभव कोशिश की गई थी. लेकिन अब खुद दिल्ली हाईकोर्ट में आरोपी की तरह कटघरे में खड़े हैं. जल्द ही हाईकोर्ट का फैसला आएगा. उस दिन दो ही काम होंगे."


केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, "एक पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी पार्टी के राजकुमार राहुल गांधी की तरह सदस्यता खो देंगे या फिर सार्वजनिक रूप से माफी मांगेंगे. मैं छाती ठोक्कर कहता हूं कि मैंने कोई घोटाला नहीं किया और न ही मुझ पर घोटाला साबित हो सकता है."


गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री रहते हुए मेरे खिलाफ बयानबाजी की थी. इसका खामियाजा आप लोगों के टैक्स के पैसे से 40 करोड़ रुपये वकीलों को फीस के रूप में दिए गए. जब गहलोत ने व्यक्तिगत बयान दिया था तो उसका खर्च सरकार से क्यों लिया गया है इसकी भी जांच करेंगे.


‘कांग्रेस ने बांटने का ही काम किया है’
बीजेपी सांसद ने अपने सामने कांग्रेस की तरफ से तीसरा प्रत्याशी बदले जाने पर कहा कि इनको चौथी बार भी अपना प्रत्याशी बदलना पड़ेगा. कांग्रेस पार्टी ने पहले गरीबों के नाम पर बांटा फिर भाषा के आधार पर बांटा फिर जातिवाद के नाम पर बांटा फिर उन्होंने धर्म के नाम पर बांटा, यह बांटने की राजनीति कांग्रेस की रही है. भारत के दो टुकड़े भी कांग्रेस ने ही किए थे.


‘बीजेपी सांसद ने लगाया घोटाले का आरोप’
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जल जीवन मिशन के लिए मेरे मंत्रालय से सबसे बड़ा बजट राजस्थान सरकार को 27000 करोड रुपए सेंसन किया गया. लेकिन राजस्थान सरकार ने जनता के लिए काम नहीं करने की नीति से काम किया उन्होंने मात्र 7000 करोड़ रुपए खर्च किए और उनमें भी कई घोटाले कर दिए. बीजेपी सांसद ने कहा कि मैंने इस बजट को लेकर पीएम मोदी से भी बात की है. अब इस बजट को अगले कार्यकाल के लिए रिजर्व किया गया है. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: भरतपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव का केंद्र सरकार पर हमला, 'इन्होंने 10 सालों से सिर्फ...'