Rajasthan News: राजस्थान की प्रगति और विकास के लिए केंद्र सराकर ने विकास के आयाम के लिए दी खास सौगात दी है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को राजस्थान की 1,357 करोड़ रुपये की लागत से 246 किलोमीटर लंबे 9 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण व शिलान्यास किया. इस दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि राजस्थान में आने वाले समय में 25 नए बायपास बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि करीब पांच हजार करोड रुपये की लागत से राजस्थान में अलग-अलग नेशनल हाईवे पर यह नए बाईपास बनेंगे. इससे जहां गमन की सुविधा बढ़ेगी शहरों में यातायात दबाव भी खासा कम होगा. इसकी घोषणा करते हुए नितिन गडकरी ने राजस्थान सरकार से निर्माण कार्य के लिए सहयोग भी मांगा है.


'हो रहा सबका साथ सबका विकास'
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि राजस्थान क्षेत्रफल में बड़ा है. राज्य की सीमाएं हमारे देश की सीमाएं हैं. सुरक्षा की दृष्टि से बेहद जरूरी है कि राज्य में सड़कों के विकास करने के साथ ही गांव गरीब किसान और युवाओं प्रगति होना आवश्यक है. गडकरी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका विकास करने की कोशिश की जा रही है.




जयपुर से दिल्ली की दूरी महज दो घंटे में पूरी होगी
नितिन गडकरी ने राज्य के प्रस्तावों में सीआरआईएफ में 900 और सेतुबंध में 700 करोड़ रुपये जारी करने की घोषणाएं भी की. उन्होंने कहा कि इससे राजमार्गों से जुड़ी जनप्रतिनिधियों की कई मांग पूरी हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि जोधपुर में 1200 करोड़ की लागत से साढे़ 9 किलोमीटर एलिवेटेड रोड बना रहे हैं. उसे लेकर कार्य प्रगति पर है. हाईवे के विकास से दिल्ली से मुंबई की दूरी 12 घंटे में पूरी हो जाएगी, जबकि जयपुर से दिल्ली की दूरी महज दो घंटे में पूरी हो सकेगी.


'राजस्थान में खर्च करेंगे एक लाख करोड़' 
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि साल 2014 में नेशनल हाईवे 7809 किलोमीटर था. आज वह 10106 किलोमीटर हो गया है. राजस्थान के सभी 33 जिलों को हमने राष्ट्रीय राजमार्ग से कनेक्ट किया है. साल 2014 से 2022 तक करीब 6102 किलोमीटर की लंबाई की परियोजनाओं का काम पूरा किया गया है. अभी राजस्थान में एक लाख करोड़ रुपये हम खर्च कर रहे हैं. राजस्थान में तीन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस हाईवे बनाये जा रहे हैं. राजस्थान की प्रगति और विकास के लिए आवश्यक है. 33 हजार करोड़ रुपये तो केवल राजस्थान में ग्रीन फील्ड पर खर्च किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: राजस्थान के 11 जिलों में 17838 जगह छापे, अजमेर डिस्कॉम ने लगाया 5.85 करोड़ रुपये जुर्माना


School Education Index: राजस्थान के सीकर ने देशभर में स्कूल एजुकेशन इंडेक्स में किया टॉप, लिस्ट में ये जिले भी शामिल