Rajasthan News: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राजस्थान सरकार को घेरा, लंपी वायरस को लेकर कही ये बात
केंद्रीय मंत्री एआर मेघवाल ने कहा कि उन्हें राजनीति के बजाय प्रभावित मवेशियों के लिए दवाओं और टीकों की व्यवस्था करनी चाहिए थी.
Lumpy skin disease: केंद्रीय मंत्री एआर मेघवाल ने कहा कि लंपी वायरस को लेकर केंद्र सरकार (Central Government) ने राजस्थान सरकार(Rajasthan Government) को आगाह किया था. उसके बाद भी राज्य सरकार ने समय पर कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि राजनीति के बजाय प्रभावित मवेशियों के लिए दवाओं और टीकों की व्यवस्था करनी चाहिए थी. राज्य सरकार बीमारी को नियंत्रित करने में पूरी तरह विफल रहे.
मंगलवार को अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ जयपुर में भारी विरोध प्रदर्शन
राजस्थान में लंपी वायरस के कारण हजारों मवेशियों की मौत हो गई है. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)ने बीते मंगलवार को अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ जयपुर में भारी विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी का आरोप है कि राज्य सरकार लम्पी वायरस के कारण 55,000 मवेशियों की मौत पर आंखें मूंद कर बैठी है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान पुलिस बैरिकेड पर चढ़कर उसे पार करने की कोशिश की. पार्टी ने सोमवार को एक बैठक कर तय किया था कि वो राजस्थान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी.
सोमवार को ही लंपी चर्म रोग की ओर अशोक गहलोत सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए पुष्कर से बीजेपी के विधायक सुरेश सिंह गाय लेकर विधानसभा परिसर तक पहुंच गए थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि पूरे राजस्थान में गोवंश लंपी बीमारी से ग्रस्त है लेकिन राज्य सरकार सो रही है.
पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय से विधानसभा तक मार्च किया.हालांकि पुलिस ने उन्हें रोक दिया था. कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हो गई थी. कार्यकर्ताओं ने जयपुर के सहकार मार्ग पर पुलिस बैरिकेड्स भी तोड़ दिए.पूनिया को बैरिकेड्स पर चढ़ते भी देखा गया.
यह भी पढ़ेंः
NIA Raids in Baran: बारां में NIA की छापेमारी से मची खलबली, SDPI के प्रदेश सचिव को हिरासत में लिया