भरतपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) को तीन दिन में बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार सरफराज राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर का रहने वाला है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने 23 साल के सरफराज को भरतपुर के जुरहरा थाना इलाके में स्थित उसके गांव सतपुरा से 12 अगस्त को गिरफ्तार किया था. इस मामले में खास बात यह रही कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने राजस्थान पुलिस को बताए बिना यह कार्रवाई की. उत्तर प्रदेश पुलिस ने राजस्थान पुलिस को इसकी जानकारी मथुरा पहुंचकर दी. सरफराज टटलूबाजी (धोखाधड़ी) का काम करता रहा है. सरफराज शादीशुदा है और उसके दो बेटे हैं.उसके पिता रत्ती खान इलाके के झोलाछाप डॉक्टर हैं.
सरफराज ने कब और कैसे दी थी धमकी
जानकारी के मुताबिक लखनऊ की साइबर सेल पुलिस टीम ने सरफराज को 12 अगस्त को दोपहर 2 बजे गिरफ्तार किया था. उसने 2 अगस्त को लखनऊ में पुलिस कंट्रोल रूम के वॉट्सऐप हेल्पलाइन नंबर 112 पर योगी आदित्यनाथ को तीन दिन में बम से उड़ाने की धमकी दी थी.
इस मामले में 112 के ऑपरेशन कमांडर सुभाष कुमार ने मामला दर्ज कराया था.सुभाष कुमार ने इनफार्मेशन ऑफिसर अंकिता दुबे को जानकारी दी.मैसेज का स्क्रीन शॉट खुफिया एजेंसियों को भेजा. जिस नंबर से धमकी दी गई वह शाहिद खान के नाम पर था. इस संबंध में लखनऊ की सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज है.
यूपी पुलिस ने कैसे की कार्रवाई
धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं.यूपी पुलिस,उसकी साइबर सेल और सर्विलांस सेल की टीमें जांच में जुट गईं. सुशांत गोल्फ सिटी थाना इंचार्ज शैलेंद्र गिरी के मुताबिक 2 अगस्त को सीएम को बम से उड़ाने की धमकी हेल्पलाइन नंबर 112 पर दी गई.पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश करने लगी. लखनऊ पुलिस ने आरोपी सरफराज को नंबर के आधार पर ट्रेस कर लिया.वह यूपी से हरियाणा होता हुआ भरतपुर में जुरहरा बॉर्डर में दाखिल हुआ और अपने गांव सतपुरा आ गया.
राजस्थान पुलिस का क्या कहना है
जुरहरा थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया की 12 तारीख को टेलीफोन पर उत्तर प्रदेश की पुलिस ने सूचना दी थी की हम तुम्हारे थाना क्षेत्र से सरफराज नाम के एक व्यक्ति को किसी प्रकरण में ले जा रहे हैं और अब हम मथुरा पहुंचने वाले हैं.
यह भी पढ़ें
Ajmer News: बीजेपी की पूर्व विधायक के वाहन पर अज्ञात बदमाशों ने किया हमला, बंदूक की नोक पर दी धमकी