Rajasthan News: सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) जो महिलाओं में होने वाला एक घातक कैंसर है. इसे आम भाषा में बच्चेदानी का कैंसर कहा जाता है. यह महिलाओं में तेजी से बढ़ रहा है जो कि आंकड़े बता रहे है. राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम के अनुसार भारत में यह कैंसर 18% की दर से हो रहा है जो कि देश मे तीसरा सबसे आम कैंसर है. यह महिलाओं के पीड़ा दायक भी है. लेकिन अब घबराने की बात नहीं क्योंकि इस कैंसर का प्रिवेंसन उपचार आ गया है जो मात्र 250 रुपए में किए जाने का दावा किया जा रहा है. 


इस उपचार के बाद महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर ठीक होने का दावा भी किया जा रहा है. आखिर क्यों तेजी से बढ़ रहा है सर्वाइकल कैंसर?  250 रुपए में कैसे होगा इलाज? 


इन तीन वजहों से बढ़ रहा है सर्वाइकल कैंसर


उदयपुर में रविन्द्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के कैंसर विभागाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि महिलाओं को इस रोग के प्रति जागरूक करने के लिए जनवरी में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता माह मनाया जा रहा है. सर्वाइकल कैंसर तेजी से बढ़ रहा है. इसके तीन कारण बताए गए है पहला लगातार बढ़ती जनसंख्या, दूसरा डायग्नोस की फैसिलिटी, पहले गांवों या छोटे शहरों में इसके लक्षण सामने आते थे तो डायग्नोस नहीं होने के कारण यह कैंसर सामने नहीं आता, लेकिन हर शहर-गांव में डायग्नोस की सुविधा बढ़ गई है. इसी कारण केस सामने आ रहे हैं. तीसरा यह कि खान-पान काफी बदला है, इसके कारण भी यह कैंसर हो सकता है. 


250 रुपए में इलाज कैसे होगा संभव?


डॉ नरेंद्र सिंह राठौड़ ने दावा करते हुए बताया कि इस कैंसर के होने से पहले ही प्रिवेंशन कर सकते हैं. 250 रुपए की वैक्सीन लगवाकर सर्वाइकल कैंसर को रोका जा सकता है. डॉ राठौड़ ने कहा कि अभी भारत में इसके लिए विदेशी वैक्सीन आ रही है जिसमें एक डोज की कीमत करीब 3000 रुपए हैं लेकिन अब स्वदेशी वैक्सीन बनना शुरू होने वाली है जो मात्र 250 रुपए में लगेगी. इस वैक्सीन का नाम है 'क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पेपिलोमा वायरस वैक्सीन (क्यूएचपीवी) जिसका उत्पादन शुरू होने वाला है. यह वैक्सीन 9-14 वर्ष की बालिकाओं को लगेगी जिससे उनमें सर्वाइकल कैंसर के संक्रमण से निजात मिल जाएगी.


यह भी पढ़ें: Udaipur Tourism Master Plan: देश में पहली बार बन रहा है टूरिस्म मास्टर प्लान, छिपे हुए पर्यटन स्थलों का होगा विकास