(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jodhpur News: IIT जोधपुर में नॉन टीचिंग के 153 पद खाली, उम्मीदवार ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
एप्लीकेंट ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी लॉग-इन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके किसी भी समय अपने आवेदन करने की लास्ट डेट देख सकते हैं.
Jodhpur News: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) जोधपुर में 153 नॉन टीचिंग पद रिक्त पड़े हैं. रिक्त पदों की जल्द भरने के लिए इच्छुक नॉन टीचिंग के 153 उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 17 अक्टूबर 2022 तक ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं.
एप्लीकेंट ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी लॉग-इन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके किसी भी समय अपने आवेदन करने की लास्ट डेट देख सकते हैं. चयनित योग्य उम्मीदवारों में असाधारण प्रतिभा वाले अभ्यर्थियों को उच्च प्रारंभिक वेतन दिया जा सकता है.
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से पीजी / बीटेक / बीई डिग्री हासिल करहनी होगी. विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
• आयु सीमा
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 27 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.जबकि आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
• वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-3 से लेवल-12 के अनुरूप प्रति माह वेतन दिया जाएगा.
• आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 1,000 रुपए देना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी.
• कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://iitj.ac.in/ के माध्यम से आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.
• चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः