कोटा: सुबह जल्दी उठो, अच्छी सोच रखो,अच्छा व्यवहार रखो,कुरीतियों को त्यागें, उठो और आगे बढते रहो,निरंतर बढते रहो,शिक्षा के साथ मेहनत करों तो तुम्हें आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता.अपनी सोच ऊंची रखोगे तो समाज ऊंचा होगा. ये बात उज्जैन पीठाधीश्वर बाल योगी उमेश नाथ ने कही है. वे यूआईटी ऑडिटोरियम में वाल्मिकी समाज के विश्व विख्यात धर्म गुरु महर्षि नवल स्वामी के 240वें जन्म दिवस पर आयोजित वाल्मीकि गौरव सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. वाल्मीकि समाज का इतना बडा सम्मान समारोह राजस्थान में पहली बार आयोजित किया गया.उन्होंने कहा कि हम दबी कुचली व्यवस्थाओं से यहां तक पहुंचे हैं.उन्होंने कहा त्याग करो,त्याग करके भोगोगे तो उत्कृष्ट की प्राप्ति होगी.
शिक्षा ही समाज को आगे बढाएगी
उन्होंने वाल्मीकि समाज के युवाओं से अपील की कि वे समाज के लिए जीएं, समाज को आगे बढाएं,जो लोग पीड़ित हैं उनकी मदद को आगे आएं.उन्होंने कहा कि हमें बुराइयों का त्याग कर शिक्षा को ग्रहण करना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही नया सवेरा होगा.महाराज जी ने कहा कि जात,पात,पंथ, संप्रदाय से ऊंचे उठकर सोचो.उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज अंतिम पक्ति में नहीं अग्रिम पक्क्ति में खडे रहने की ताकत रखता है.
कोटा में बनेगा वाल्मीकि समाज का छात्रावास
वाल्मीकि समाज की प्रतिभाएं व्यवस्थाओं के अभाव में पिछड जाती हैं,आर्थिक रूप से कमजोर होने पर वह पीछे रह जाते हैं,ऐसे में अब कोचिंग नगरी कोटा में वाल्मीकि समाज का छात्रावास भी बनाया जाएगा.इसमें छात्र-छात्राएं कोटा में रहकर कोचिंग कर सकेगे.महाराज उमेश नाथ ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से मुलाकात की. उन्होंने वाल्मीकि समाज के लिए छात्रावास की घोषणा की.
इन प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज युवा शाखा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास नरवार और निशा नरवार ने बताया कि इस सम्मान समारोह में वाल्मीकि समाज की देशभर की प्रतिभाओं को सम्मान किया गया.सम्मान समारोह में कुक्कु वाल्मीकि अंतराष्ट्रीय पहलवान, राष्ट्रीय धावक पूजा तेजी,तीरंदाज मोनिका कुमारी,कावेरी कुमारी,मोहित कुमार और लक्ष्मण कुमार को प्रश्स्ती पत्र भेंट कर और शाल औढाकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही नवचयनित आएएएस डॉ.शीतल तर्क और आशा कंडारा को भी सम्मानित किया गया. न्यायाधीश सीमा बारासा (जालोर), राहुल कल्याण (गंगा नगर), राजवीर पहलवान, क्रिकेट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाली जानवी डागर सहित कई प्रतिभाओं का सम्मान किया गया.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Politics: फिर आएंगे मोदी, गुर्जर के बाद अब मीणा वोट में सेंधमारी की तैयारी!