Rajasthan Politics: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सोमवार को राजस्थान के बारां जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान सतीश पूनिया में स्वागत के लिए समर्थकों की भीड़ दिखाई दी. वहीं इस बीच बीजेपी के कार्यक्रम में गुटबाजी भी खुलकर सामने आ गई. दरअसल इस कार्यक्रम में वसुंधरा राजे के समर्थकों ने दूरी बनाए रखी.


वसुंधरा राजे पोस्टर से भी गायब
वहीं संगठन में जो वसुंधरा राजे के समर्थक पदाधिकारी हैं वे भी कार्यक्रम से नदारद रहे. आंनद गर्ग ओर संजीव भारद्धाज की ओर से आयोजित बीजेपी मौर्चा कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष से लेकर शहर अध्यक्ष तक कार्यक्रम में कहीं नजर नही आए. शहर में लगें पोस्टरों में भी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, सांसद दुष्यंत सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष तक के फोटो कहीं नजर नही आए. 


इन नेताओं ने भी बनाई दूरी
यही नहीं कार्यक्रम में भी वसुंधरा गुट के बड़े नेता बीजेपी जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा, नगर अध्यक्ष महावीर नामा, छबडा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार, पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन, यस भानू जैन, राकेश जैन, हरगोविन्द जैन सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने कार्यक्रम से दूरी बनाई रखी. बीजेपी में गुटबाजी अब लोगों में चर्चा की विषय बना हुआ है.


ये नेता रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान मंच पर पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष आंनद गर्ग, संजीव भारद्धाज के अलावा रामगंजमडी विधायक मदन दिलावर, चंद्रकांता मेघवाल, पुर्व विधायक हेमराज मीणा ओर ललित मीणा मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें


सोनिया गांधी के सियासी संदेश से गरमाई राजस्थान की सियासत, मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में बघेल-कमलनाथ को भेजा गया


Churu News: राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का अशोक गहलोत पर हमला, कहा- सरकार हर क्षेत्र में विफल