Rajasthan Politics: राजस्थान में पिछले साल सितंबर से ही सियासी माहौल गर्म है, जब अशोक गहलोत के खास लोग आलाकमान को चुनौती देते हुए दिखाई दिए थे. मतलब 25 सितंबर की घटना से आलाकमान भी नाराज बताया गया था. राजस्थान की राजननीति में यह कोई नई बात नहीं है. ऐसी ही एक घटना है जब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी अपने यहां आलाकमान को आंखें दिखाई थीं और पूरी पार्टी झुक गई थी. उसके बाद बड़ा ही राजनीतिक ड्रामा चला.


वसुंधरा उसके बाद राजस्थान की मुख्यमंत्री भी बनीं. तो आइए जानते हैं कि क्या हुआ था पूरा मामला ? आखिर फिर क्यों होने लगी चर्चा. इस तरीके की चीजें क्या यहां पर बार-बार दोहराई जा रही हैं. चुनाव से पहले यहां पर पूरी तरह से सभी दल के नेता और दल दोनों राजनीतिक माहौल में जाते हुए दिख रहे हैं. खींचतान और सियासी बयान दोनों चलने लगे हैं.


गुलाब चंद कटारिया ने किया था एलान
दरअसल, वो साल 2012 का था जब वसुंधरा राजे ने आलाकमान को 'आंख दिखाई' थी. उसी समय भी चुनावी मौसम बनने लगा था. उस दौरान भी चर्चा यहां तेज थी कि राज्य में बीजेपी सीएम का चेहरा किसे बना सकती है. इसी बीच तब के बीजेपी के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया ने  ‘लोक जागरण यात्रा’ निकालने का ऐलान कर दिया. यह यात्रा उनके ही उपज थी लेकिन इस यात्रा का पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया के लोगों ने विरोध कर दिया. उस दौरान माहौल इतना गर्म हो गया था कि बीजेपी के बड़ी संख्या में विधायक इस्तीफा देने को तैयार हुए और बाद में 63 विधायकों ने राजे सिंधिया के समर्थन में इस्तीफा दे भी दिए. मामला यहीं तक नहीं रुका बल्कि राजे के उस वक्त तेवर ऐसे थे कि उनके खेमे के विधायकों ने ही नहीं बल्कि चार पूर्व सांसदों और दर्जनभर से ज्यादा पूर्व विधायकों ने भी इस्तीफा सौंप दिया था. इसका असर हुआ कि बीजेपी आलाकमान को झुकना पड़ गया था.


फिर ऐसे बनी बात
वसुंधरा राजे के तेवर के आगे बीजेपी आलाकमान झुक गया, क्योंकि यहां जब विधायकों की संख्या देखी गई तो उस मामले में राजे मजबूत दिखी. उस दौरान नितिन गडकरी के पास बीजेपी की कमान थी. बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने किसी तरह पार्टी में उठे तूफान को शांत किया. जानकार बताते हैं कि उस दौरान वसुंधरा राजे की सभी मांगें बीजेपी आलाकमान ने मान ली थीं. इतना ही नहीं उन्होंने सीएम के लिए भी अपनी तरफ माहौल कर लिया था. साल 2013 में वसुंधरा राजे सिंधिया बार राजस्थान की सीएम बनी थीं.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: गुलाब चंद कटारिया ने अपने आखिरी सत्र में सरकार से किए आखिरी 55 सवाल, जानिए किन विभागों को घेरा