Udaipur Murder Case: वसुंधरा राजे ने उदयपुर हत्याकांड के घटनास्थल का जायजा, कहा- न्याय दिलाने के लिए उचित कार्रवाई करेगा केंद्र
Udaipur News: वसुंधरा राजे ने कहा कि केंद्र ने कार्रवाई की और एनआईए को भेजा है. केंद्र की टीमें न्याय दिलाने के लिए उचित कार्रवाई करेंगी.
Udaipur Murder Case: उदयपुर में कन्हैया लाल की नृशंस हत्या के बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज हत्याकांड के घटनास्थल का दौरा किया. साथ ही उन्होंने इलाके के व्यापारियों से बात की. इससे पहले पूर्व सीएम ने कन्हैया लाल के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाई.
NIA दिलाएगी न्याय
मीडिया से बातचीत करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि केंद्र ने कार्रवाई की और एनआईए को भेजा है. केंद्र की टीमें न्याय दिलाने के लिए उचित कार्रवाई करेंगी. उन्होंने कहा कि हम उस घटना के बारे में लोगों से सुनने के लिए उदयपुर आए हैं.
Former Rajasthan CM & BJP leader Vasundhara Raje visited the site of Udaipur murder incident, today
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 5, 2022
Center took action & NIA was sent. Teams from Centre will take proper action to provide justice. We came to Udaipur to hear from the people about that incident: Vasundhara Raje pic.twitter.com/woTRi2biiK
सरकार का तंत्र पूरी तरह फेल
वहीं इससे पहले सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कन्हैया लाल के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, "आज की सरकार का तंत्र पूरी तरह से फेल हुआ है. अगर गहलोत सरकार की पुलिस उसे (कन्हैया लाल) सुरक्षा देती तो शायद उसकी ये हालत नहीं होती. अगर हम अपने लोगों को सुरक्षा नहीं दे सकते तो हमको सरकार में रहने का हक नहीं है." साथ ही उन्होंने कहा कि जिन्होंने हत्या की उन्हें फांसी होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें
Udaipur News: गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- कन्हैया लाल की हत्या के लिए राजस्थान सरकार जिम्मेदार