Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा (Nathdwara) पहुंचकर श्रीराम कथा सुनी. यहां ‘विश्वास स्वरूपम’ परिसर में संत कृपा सनातन संस्थान की ओर से आयोजित कथा में संत मोरारी बापू (Morari Bapu) का आशीर्वाद लिया. संस्थान के अध्यक्ष मदन पालीवाल व ट्रस्टी मंत्रराज पालीवाल ने उनका स्वागत किया. बापू ने प्रभु श्रीराम व सीता माता के विवाह और भक्तों के चरित्र की कथा सुनाई. राजे बोलीं, बापू के श्रीमुख से पुण्य कथा के श्रवण का सौभाग्य प्राप्त हुआ और अलौकिक आनंद की अनुभूति हुई.


युवाओं को दिया यह संदेश
राजे ने कथा श्रवण करने के बाद युवाओं को प्रभु श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया. उन्होंने कहा, "भगवान श्रीराम के आदर्शों में ही विश्व की हर समस्या का समाधान है. उनके आदर्शों को यदि जीवन में उतार लिया जाए तो समाज का उद्धार संभव है. आज के युवाओं को मर्यादा पुरुषोत्तम के आदर्शों पर चलकर अपने, समाज और राष्ट्र के हित में भागीदारी निभानी चाहिए."


यह भी पढ़ें: Baran News: क्या पुलिस से छुपने के लिए राजस्थान भाग गया एमपी का खौफनाक डकैत गुड्डा गुर्जर? जंगलों में छुपे होने की आशंका


जमीन पर बैठकर किया कथा श्रवण
पूर्व सीएम राजे के लिए कथा पांडाल में सोफा लगाकर अन्य व्यवस्थाएं की गई थीं, लेकिन वे भक्तों के साथ जमीन पर ही बैठीं. करीब चार घंटे तक जमीन पर बैठकर ही कथा का श्रवण किया. राजे की यह सादगी पांडाल में मौजूद हजारों भक्तों के बीच चर्चा का विषय रहीं. कथा पांडाल में मौजूद विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी, देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत, पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा, मंत्री प्रमोद जैन भाया समेत विधायक और दर्जनभर से अधिक जनप्रतिनिधि सोफे पर बैठकर कथा का श्रवण कर रहे थे.


श्रीनाथजी मंदिर में किया ठाकुरजी का दर्शन
राजे ने नाथद्वारा स्थित भगवान श्रीनाथजी मंदिर (Shrinathji Temple) पहुंचकर शयन आरती की ज्योत के दर्शन किए. श्रीजी प्रभु से प्रदेश की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की. इस दौरान परिसर में भ्रमण कर मंदिर की भव्यता को निहारा तथा साधु-संतों का आशीर्वाद लिया. मंदिर ट्रस्ट ने मेवाड़ी परंपरा अनुसार उनका स्वागत कर प्रसाद भेंट किया.