Rajasthan: सीएम गहलोत की बहू हिमांशी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया सम्मानित, इस वजह से मिला सम्मान
हिमांशी अपने काम से रिकॉर्ड भी बना चुकी हैं. इनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है. उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद करना हर नागरिक का दायित्व है.
Rajasthan News: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए काम कर रही इन्वेंटिव हेल्पिंग हैंड सोसाइटी की डायरेक्टर हिमांशी गहलोत को सम्मानित किया है. हिमांशी को यह सम्मान कैंसर पीड़ितों को विग देने, लोगों को प्रेरित कर बालों का दान करवाने जैसे उत्कृष्ट कार्य के लिए यह सम्मान दिया है. हिमांशी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बहू और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) चेयरमैन वैभव गहलोत की पत्नी हैं.
'मदद करना हम सभी का दायित्व'
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने हिमांशी के कार्य की सराहना करते हुए दूसरों को भी जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे आने को कहा. उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद करना हर नागरिक का दायित्व है. देश के जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए मदद के लिए हाथ बढ़ाएं. अपनी वजह से दूसरों के चेहरों पर मुस्कान आने से बड़ी खुशी हमारे लिए कोई और नहीं हो सकती. खुशियां बांटने का प्रयास करें.
हिमांशी ने टीम को दिया सम्मान का श्रेय
बता दें कि हिमांशी गहलोत लंबे समय से कैंसर पीड़ितों की मदद और उन्हें राहत पहुंचाने का कार्य कर रही हैं. उन्होंने इस सम्मान का श्रेय अपनी टीम को दिया. उन्होंने कहा, "कई बार खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकते. मुझे खुशी है कि कैंसर रोगियों के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर भारत के उपराष्ट्रपति ने सम्मान दिया. इस उपलब्धि के लिए इन्वेंटिव हेल्पिंग हैंड सोसाइटी की हमारी टीम को बधाई."
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है नाम
हिमांशी अपने काम से रिकॉर्ड भी बना चुकी हैं. इनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है. इन्वेंटिव हेल्पिंग हैंड सोसाइटी से जुड़ी हैं, जो कैंसर मरीजों के हेयर डोनेशन जागरूकता कार्य से जुड़ी है. ये संस्था अब तक 600 से अधिक लोगों के हेयर डोनेशन करवा चुकी है. सोसायटी अब तक 17 कैंसर मरीजों को निशुल्क विग प्रदान कर चुकी है. इस सोसाइटी के जरिए हिमांशी गहलोत लोगों को कैंसर मरीजों के लिए हेयर डोनेट करने के लिए प्रेरित करने का काम करती हैं.
ये भी पढ़ें