Rajasthan News: राजस्थान दौरे पर पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राजभवन में बने संविधान पार्क को देख हुए मंत्रमुग्ध
Jaipur News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजभवन में बने संविधान पार्क का अवलोकन किया. महात्मा गांधी, मयूर स्तम्भ और महाराणा प्रताप की ‘विश्रांति‘ मुद्रा में निर्मित प्रतिमा के सामने फोटो भी खिंचवाई.
Vice President Rajasthan Visit: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) अपनी पत्नी के साथ राजस्थान दौरे पर आए हैं. बुधवार सुबह उपराष्ट्रपति ने राजभवन में बने संविधान पार्क (Constitution Park) का अवलोकन किया. पार्क को अभूतपूर्व बताते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि देशभर में संविधान से जुड़ी संस्कृति और संवैधानिक मूल्यों का कला रूप में यह बेहतरीन उदाहरण है. उपराष्ट्रपति ने संविधान निर्माण और उससे जुड़ी संविधान समितियों की कार्यवाही, संविधान निर्माण के बाद उसके लागू होने तक की ऐतिहासिक यात्रा और मूल संविधान की प्रति पर शांति निकेतन के सुप्रसिद्ध कलाकार नंदलाल बोस द्वारा निर्मित भारतीय संस्कृति से संबद्ध कलाकृतियों से जुड़े मूर्तिशिल्प, छायाचित्रों, मॉडल्स आदि का बारीकि से अवलोकन किया.
स्वदेशी आजादी आंदोलन की सराहना
संविधान पार्क (Sanvidan Park) का भ्रमण के बाद उपराष्ट्रपति ने राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) से मुलाकात कर संविधान के मूर्तरूप की इस पहल के लिए बधाई दी. साथ ही उपराष्ट्रपति ने कहा कि आजादी के बाद इस तरह की यह अनूठी पहल राजस्थान में उनके प्रयासों से ही संभव हो पाई है. उपराष्ट्रपति ने राजभवन में चरखा चलाते महात्मा गांधी की उस प्रतिमा की भी सराहना की जिसने स्वदेशी के जरिए स्वतंत्रता आंदोलन को गति प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उपराष्ट्रपति ने महात्मा गांधी, मयूर स्तम्भ और महाराणा प्रताप की अपने प्रिय घोड़े चेतक के साथ ‘विश्रांति‘ मुद्रा में निर्मित प्रतिमा के सामने फोटो भी खिंचवाई.
इन कलाओं को देख हुए अभिभूत
उपराष्ट्रपति ने संविधान पार्क में प्रदर्शित उस शिल्प की भी विशेष सराहना की, जिसमें संविधान निर्माण के बाद देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद को संविधान निर्माण समिति के अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर (Bhimrao Ambedkar) संविधान की प्रति भेंट कर रहे हैं. इसी तरह उन्होंने प्रथम संविधान सभा, संविधान की प्रति में उकेरे गए भारतीय संस्कृति के कला रूपों, स्वाधीनता सेनानियों, महिलाओं की आजादी में रही भूमिका आदि से जुड़े मूर्तिशिल्प, मॉडल्स और छाया छवियों की भी विशेष रूप से सराहना की. राज्यपाल के प्रमुख विशेषाधिकारी गोविंदराम जायसवाल ने उपराष्ट्रपति धनखड़ को संविधान उद्यान के निर्माण और इसमें प्रदर्शित मूर्तिशिल्प, मॉडल्स और अन्य कला रूपों के बारे विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान उपराष्ट्रपति के सचिव सुनील कुमार गुप्ता भी साथ रहे.