All India Conference of Presiding Officers: देश के विधायी मंडलों के पीठासीन अधिकारियों का अखिल भारतीय सम्मेलन बुधवार से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) की अध्यक्षता में राजस्थान विधानसभा में होगा. लोकसभा सचिवालय के अनुसार राजस्थान विधानसभा की मेजबानी में हो रहे इस आयोजन का शुभारंभ बुधवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) करेंगे.


उद्घाटन समारोह को स्पीकर बिरला के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश और राजस्थान विधान सभा के अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी भी संबोधित करेंगे. इसके बाद दो दिनों तक लोकतंत्र सशक्तिकरण और विधायी संस्थाओं के कामकाज को बेहतर बनाने से जुड़े विभिन्न विषयों पर देश की विधानसभाओं और विधान परिषदों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष मंथन करेंगे.
 
स्टेंडिंग कमेटी की होगी बैठक


अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन को लेकर गहमागहमी मंगलवार से ही प्रारंभ हो जाएगी. सम्मेलन की कार्यसूची पर विचार करने के लिए मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक होगी. इसमें राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, कमेटी के सदस्य विधान सभा अध्यक्ष और लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह भाग लेंगे.


इससे पहले मंगलवार सुबह 10 बजे से देश के सभी विधायी मंडलों के सचिवों का सम्मेलन प्रारंभ होगा. मंगलवार को ही कई प्रदेशों के विधान मंडलों के अध्यक्ष और उनके सचिवालयों के अधिकारी जयपुर पहुंचने लगेंगे. 


पीएम आ सकते हैं जयपुर


राजस्थान में इसी साल विधान सभा के चुनाव होने वाले हैं. अब पीएम नरेंद्र मोदी के 10-11 जनवरी को जयपुर आने की बात सामने आ रही है. हालांकि, अभी ये प्रस्तावित है. उसी कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी आएंगे. दरअसल, राजस्थान विधानसभा में 10 से 12 जनवरी तक सभी राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों और सचिवों का सम्मेलन होने वाला है.


इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयपुर आने का कार्यक्रम प्रस्तावित बताया जा रहा है. यह आयोजन केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय और लोकसभा कार्यालय की ओर से किया जाएगा. इसीलिए यह माना जा रहा है कि ओम बिड़ला के लिए ये बड़ा सफल आयोजन माना जाएगा.


Alwar News: भाई को बचाने के लिए हमलावरों से भिड़ी गर्भवती, पिटाई से हुई गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत