Rajasthan Crime News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल होने के दूसरे दिन वैसा ही मामला राजस्थान में भी सामने आया है. यहां बीकानेर में दो युवकों की बेरहमी से पिटाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों युवकों पर एक महिला से छेड़छाड़ का आरोप है.  वहीं मौहल्ले के लोगों ने इन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले करने की बजाय खुद ही इन्हें तालिबानी सजा दे दी. वायरल हो रहे वीडियो में लोग आरोपी युवकों के बाल नोंचते हुए और उन्हें बेल्ट और हाथों से जमकर पीटते दिख रहे हैं. एक व्यक्ति ने सिर पर पत्थर से जानलेवा वार करने का प्रयास भी किया लेकिन अन्य लोगों ने उसे रोक दिया. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है.


कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र की है घटना
मारपीट का यह वीडियो सामने आने के बाद एबीपी ने पड़ताल करते हुए बीकानेर के एडिशनल एसपी अमित कुमार ने बात की तो उन्होंने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद जांच की जा रही है. यह घटना बीकानेर के कोतवाली थाना क्षेत्र की है. वीडियो करीब 5-6 दिन पुराना बताया जा रहा है. जिन दो युवकों को पीटा गया था वो कौन थे और उन्हें क्यों मारा गया, यह अभी पता नहीं लग पाया है. मारपीट करने वाले लोगों की भी तलाश की जा रही है. फिलहाल इस मामले में किसी ने कोई शिकायत नहीं दी है. इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.



भीख मांगने आए थे युवक
स्थानीय लोगों के मुताबिक, ये दोनों युवक कुछ दिन पहले गलियों में घूमकर भीख मांग रहे थे. इस दौरान एक महिला के साथ अभद्रता करने की कोशिश की. वहां मौजूद मोहल्ले के लोगों ने इन्हें महिला के साथ छेड़छाड़ का प्रयास करते देखा तो गुस्सा हो गए और इन दोनों युवकों को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया.



लोगों ने तालिबान की तरह दी सजा
वीडियो में दिख रहा है कि कुछ गुस्साए लोग दो युवकों को बेरहमी से पीट रहे हैं. एक युवक की बेल्ट से पिटाई की जा रही हैं. बेल्ट से वार करने के साथ ही थप्पड़ और मुक्के भी मार रहे हैं. लोग बाल पकड़कर नोंचते हुए दोनों को दिख रहे हैं. 42 सैकंड के इस वीडियो में एक युवक हाथ में पत्थर उठाकर जानलेवा वार करने का प्रयास भी किया जिसे अन्य लोगों ने रोक दिया. वहीं आरोपी युवक हाथ जोड़कर मिन्नतें करते दिख रहे हैं जबकि आसपास के लोग उसकी जमकर पिटाई कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan Online Gaming Regulation: ऑनलाइन फैंटेसी गेम्स को रेग्यूलेट करेगी राजस्थान, कानून का उल्लंघन करने पर लगेगा 2 लाख रुपये जुर्माना


Udaipur News: उदयपुर के जंगलों से वन्यजीवों को लेकर आई अच्छी खबर, लेपर्ड, भालू की संख्या में हुई बढ़ोतरी