Jhalawar crime: एक विधवा महिला से अवैध संबंध बनाने के शक में गांववालों ने पहले एक शख्स को बांधकर पीटा और उसके बाद पूरे गांव में उसे घुमाया. इस मामले का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह पूरा मामला झालावाड़ के दांगीपुरा का है.


युवक को घर से उठाकर ले गए गांव वाले
कोलूखेड़ी गांव निवासी पीड़ित युवक ने बताया कि घटना 30 जुलाई की शाम करीब 7 बजे की है. उसने कह, 'गांव के ही रोडूलाल (50), नाथूलाल (29), घीसालाल (32), रमेश (32), रिंकू (22) सहित कई लोग मेरे घर पर आए और मुझको जबरदस्ती खींचकर ले गए. इन लोगों ने अवैध संबंधों के शक में रस्सी से बांधकर मुझे पीटा और फिर अर्द्धनग्न कर पूरे गांव में घुमाया.' शख्स ने आरोप लगाया कि इस दौरान उसको जबरदस्ती मूत्र भी पिलाया गया. हालांकि पुलिस ने इस बात से इंकार किया है. 


महिला से अवैध संबंध का था शक
दांगीपुरा थानाधिकारी गुमान सिंह ने बताया कि पीड़ित ने रविवार सुबह 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी थी. इस मामले में घीसालाल, नाथूलाल, बद्रीलाल, रोडूलाल, रिंकू और रमेश को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी खेती करते हैं. पुलिस ने बताया कि एक विधवा के ससुराल पक्ष के लोगों को युवक के महिला से अवैध संबंध होने का शक था. महिला के पति की बीमारी के चलते करीब 3 साल पहले मौत हो गई थी. पुलिस ने कहा कि 33 वर्षीय विधवा का पीहर और ससुराल कोलूखेड़ी गांव में ही है. लोगों को शक था कि इस युवक के महिला के साथ अवैध संबंध हैं. वहीं, पीड़ित शख्स शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं और उसकी दूसरी शादी हुई है.


यह भी पढ़ें:


Bundi Crime News: दो साल तक नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाता रहा कलयुगी बाप, चंबल के बीहड़ से हुआ गिरफ्तार


Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी के अमृत महोत्सव पर पतंगों के बाजार में धूम, जमकर हो रही खरीदारी