Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के मेवात क्षेत्र में साइबर क्राइम अधिक होने के कारण देश के अन्य राज्यों की पुलिस आये दिन यहां दबिश देती रहती है और इस बात का फायदा हरियाणा के मेवात इलाके के बदमाश भी उठा रहे हैं. हरियाणा पुलिस की ड्रेस में आए दिन कुछ बदमाश यहां आते हैं और यहां के युवाओं को साइबर क्राइम का आरोपी बनाकर ले जाते हैं और फिर उनके परिजनों से फिर उनके परिजनों से फिरौती मांगकर उन्हें छोड़ देते हैं.


गांववालों ने एक फर्जी पुलिसवाले को पकड़कर धुना
भरतपुर के जुरहरा थाना क्षेत्र के लोगों ने ऐसे ही एक फर्जी हरियाणा पुलिसकर्मी को पकड़कर लिया और उसकी पिटाई कर दी. पिटाई करने के बाद लोगों ने फर्जी पुलिसकर्मी को पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार जुरहरा थाना क्षेत्र के जिरहेड़ा गांव में कल शनिवार को करीब 6 बदमाश बोलेरो में सवार होकर जिरहेड़ा गांव में पहुंचे. गांव के इस्माइल नाम के युवक ने उन्हें पहचान लिया, उसने कहा कि ये लोग फर्जी पुलिसकर्मी बनकर आये हैं. इसके बाद ग्रामीण उन फर्जी पुलिसकर्मियों पर टूट पड़े. उनमें से 5 बदमाश तो बोलेरो में वहां से भागने में सफल रहे लेकिन एक बदमाश को गांववालों ने दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.


इस्माइल नामक व्यक्ति को ले जाकर ली 6 लाख की फिरौती
इस्माइल ने बताया कि 19 जनवरी को जब इस्माइल जुरहरा कस्बे में किसी काम से गया था तब इन्हीं लोगों ने उसे जुरहरा कस्बे से खुद को हरियाणा पुलिस बताकर उठा लिया था. इसके बाद बदमाशों ने इस्माइल के परिजनों से संपर्क किया और उसे छोड़ने के एवज में 6 लाख रुपए ले लिए. बाद में इस्माइल के परिजनों को पता लगा कि वे फर्जी पुलिसकर्मी थे जिन्होंने उनसे 6 लाख रुपए ठग लिए. बदमाश फर्जी पुलिसकर्मी बनकर इसी तरह से लोगों को उठाकर ले जाते हैं और ठगी करने का आरोप लगाकर लोगों के परिजनों से फिरौती लेते हैं.


हरियाणा के शाहजाहां का रहने वाला है आरोपी
कल जब फर्जी पुलिसकर्मी जिरहेड़ा गांव में पहुंचे तो इस्माइल ने उन्हें पहचान लिया और ग्रामीणों को फर्जी पुलिसकर्मी होने की जानकारी दी. इस्माइल ने ग्रामीणों के साथ उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो 5 बदमाश वहां से भाग गए जबकि एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. फिलहाल इस्माइल ने जुरहरा थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है. पकड़े गए आरोपी का नाम साजिद है जो कि हरियाणा के शाहजहां इलाके का रहने वाला है.


क्या कहना है पुलिस का 
जुरहरा थाना प्रभारी जयप्रकाश ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव जिरहेड़ा में एक व्यक्ति को पकड़ रखा है जिसके बाद थाने से जाप्ता भेजा गया और पकड़े गए व्यक्ति को हिरासत में लेकर जानकारी ली गई.  गांव वालों ने बताया कि यह व्यक्ति आये दिन अन्य लोगों के साथ मिलकर यहां से लोगों को पकड़ कर ले जाता है और फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर उनसे पैसे वसूलकर उनको छोड़ देता है. इस सम्बन्ध में इस्माइल नाम के व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया है. पकड़े गए व्यक्ति सज्जा उर्फ़ शाहजहां से उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.  


यह भी पढ़ें:


Bharatpur: देर शाम टोल पर तोड़फोड़ और फायरिंग, 3 टोलकर्मियों घायल, एक की हालत गंभीर