Bhilwara News: राजस्थान में हैवानियत और मानवता को शर्मसार करने की एक घटना सामने आई है. यहां प्रेम प्रसंग (Love Affair) के चलते युवती के परिजनों ने युवक को पहले बुरी तरह पीटा और फिर हैवानियत की हदें पार करते हुए उसके गुप्तांग में मिर्ची डाल दी. यहीं नहीं उसे एक सुनसान जगह ले जाकर काफी देर तक बांधे रखा. करीब 5 दिन बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. 


भीलवाड़ा के मांडलगढ़ का है मामला
घटना भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के जालम की झोपड़ी गांव की है और यह घटना 2-3 नवंबर की बताई जा रही है. दरअसल इसी गांव के पास रहने वाले 22 साल के युवक का जालम की झोपड़ी गांव की युवती से प्रेम प्रसंग था. दोनों शादी करने के लिए अपना घर छोड़कर भी चले गए लेकिन इसके बाद दोनों के परिजन उन्हें समझा-बुझाकर घर ले आए. इसके बाद युवती के परिजनों ने चुपचाप उसकी शादी तय कर दी. 


युवक के गुप्तांग में डाली मिर्च
जब युवक को पता चला कि 2 नवंबर को उसकी प्रेमिका की शादी होने जा रही है तो वह 2 नवंबर की रात शराब के नशे में युवती के घर पहुंचा और वहां हंगामा करने लगा. इसके बाद वहां उपस्थित युवती के परिवार के लोगों ने पहले युवक की बुरी तरह पिटाई की और फिर उसके गुप्तांग में मिर्ची डाल दी. इसके बाद उसे एक सुनसान जगह पर ले जाकर अकेला बांध दिया. युवक अकेला तड़पता रहा, कुछ घंटों बाद जब युवक के परिजनों को जब इसकी सूचना मिली तो वे उसके पास पहुंचे. उन्होंने उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. 


गुप्तांग में मिर्च डालने का वीडियो वायरल
उपचार के बाद युवक को उसके परिजन घर लेकर आए. इसके बाद उनके हाथ एक वीडियो लगा, जिसमें कुछ लोग युवक के साथ मारपीट और उसके गुप्तांग में मिर्ची डालते नजर आ रहे हैं. युवक के पिता इस वीडियो के साथ मांडलगढ़ थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.


मांडलगढ़ थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि पीड़ित के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें उन्होंने बताया है कि उनका 22 साल का बेटा ट्रैक्टर चलाने का काम करता है. 2 नवंबर को वह इसी काम से गया था लेकिन रात में नहीं लौटा. अगले दिन 3 नंवबर को बड़े बेटे के मोबाइल पर राहुल नाम के युवक का फोन आया और उसने बताया कि उसके भाई को बांध रखा है. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया. 


यह भी पढ़ें:


खाने में ड्रग्स मिलाकर नौकरों ने व्यवसायी के घर में की करोड़ों की लूट, सोने के बर्तनों को पीतल समझ झाड़ियों में फेंका