Makrana Railway StationViral Video: इन दिनों पूरे उत्तर भारत में शीत लहर के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में राज्य सरकार ने बेघर लोगों के लिए रैन बसेरों के इंतेजाम किया गया है. लेकिन इन रैन बसेरों में जगह नाकाफी होने के कारण, कुछ बेघर लोगों को जगह नहीं मिल रही है. जिससे वह ठंड से बचने के लिए रेलवे स्टेशन पर सो जाते हैं. ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल स्टेशन पर सो रहे दो बुजुर्गों की बेरहमी से पिटायी करता दिखा रहा है. कहा जा रहा है कि पुलिस वाले की पिटायी से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है.


यह वायरल विडियो की पूरी घटना 
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह वीडियो नागौर के मकराना रेलवे स्टेशन की है. वायरल वीडियो में पिटायी करने वाले पुलिस वाले जवान का नाम रामप्रताप बताया जा रहा है. रामप्रताप आरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर तैनात है. वायरल वीडियो में रामप्रताप रेलवे स्टेशन पर सो रहे दो बुजुर्गों पर बेरहमी से लात-घूसे  बरसाते हुए गालियां दे रहा है. हालांकि वहां मौजूद कुछ लोगों ने कांस्टेबल को रोकने की कोशिश करते हुए कह रहे हैं कि उसके इस तरह से पिटायी करने से उन बुजुर्गों की मौत हो सकती है. हालांकि लोगों को रोकने के बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. 


सर्दी से बचने के लिए रेलवे स्टेशन के अहाते में सोये, बुजुर्गों के जरिये अनुनय-विनय के बाद भी आरपीएफ जवान यहीं नहीं रुका, उसने उन दोनों को रेलवे स्टेशन से बहार फेक दिया. जिन दो बुजुर्गों की आरपीएफ जवान के जरिये पिटायी की गयी थी, बाद में उनमें से एक की लाश रेलवे स्टेशन के मुसाफिर खाने से मिली. रामप्रताप के जरिये बेरहमी से पिटायी के इस घटना की किसी यात्री ने वीडियो बना ली है और इसको सोशल मीडिया पर डाल दिया. देखते ही देखते यह विडियो वायरल हो गई. बुजुर्ग के मौत के बाद, इस घटना ने तूल पकड़ लिया है. 


अधिकारियों का घटना को लेकर यह है कहना 
वहीं अधिकारियों का कहना है कि बुजुर्ग की पिटायी का मौत से कोई लेना देना नहीं है. जबकि इस घटना के संबंध में जीआरपी रीडर किशन सिंह ने बताया कि मकराना रेलवे स्टेशन के मुसाफिर खाने में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला है. प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान अब्दुल अजीज के तौर पर हुई है. परिजनों का पता लगाकर पोस्टमार्टम किया जाएगा. बुजुर्ग की पिटायी की मौत के लेकर जब उनसे पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह मेरी जानकारी में नहीं है. वहीं अधिकारी ने आगे कहा बुजुर्गों के साथ हुई मारपीट के बारे में जानकारी मांगी गई, इस मामले की वीडियो के आधार पर उच्च अधिकारी जांच करेंगे.


गौरतलब है कि नागौर के मकराना रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के कांस्टेबल के जरिये दो बुजुर्गों के साथ मारपीट करते हुए वीडियो सामने आया है. अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि यह वही बुजुर्ग हैं जिसके साथ कॉन्स्टेबल ने मारपीट की थी.


यह भी पढ़ें:


Rain in Rajasthan: पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान के कई हिस्सों में हुई बारिश, सर्द हवाओं ने बढ़ाई परेशानी


राजस्थान: पाली में ग्राम सेवा सहकारी समिति का व्यवस्थापक रिश्वत लेते गिरफ्तार, मचा हड़कंप