Deeg News: राजस्थान के भरतपुर जिले की कुम्हेर-डीग विधानसभा क्षेत्र (Kumher-Deeg Assembly Constituency) की पंचायत समिति की सामई खेड़ा पंचायत सहित दर्जनों गांव के ग्रामीणों की लगभग 5000 बीघा कृषि भूमि कई वर्षों से जलभराव (waterlogging) के कारण खराब हो रही है. कृषि भूमि पर जलभराव के कारण किसान फसल पैदा नहीं कर पा रहे हैं. ग्रामीणों द्वारा जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर काफी समय से धरना और विरोध किया जा रहा है. अब कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह (Cabinet Minister Vishvendra Singh) की पहल के चलते कई दिनों से चल रहे धरने को ग्रामीणों ने समाप्त किया.


मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कुम्हेर- डीग विधासभा क्षेत्र के ग्रामीणों को 5000 बीघा कृषि भूमि से जलभराव से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. मंत्री विश्वेन्द्र सिंह द्वारा पत्र लिख कर मांग की गई है कि इन ग्रामीणों की कृषि भूमि से जलभराव हटाने के लिए जल संसाधन विभाग को 5 करोड़ रुपए स्वीकृत किए जाएं, जिससे जलभराव की समस्या का समाधान हो सके और दशकों से किसान 5000 बीघा कृषि भूमि में फिर से अपनी फसल पैदा कर सकें.


जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीण


गौरतलब है कि भरतपुर जिले की डीग पंचायत समिति में सामई खेड़ा, बरौली चौथ, नगला दादू, कॉरेर, कासौट गांव की लगभग 5000 बीघा कृषि भूमि कई वर्षों से जलभराव के कारण खराब पड़ी हुई है. भरतपुर में कृषि ही लोगों के जीवन यापन का एकमात्र साधन है. मगर बरसात और भरतपुर फीडर के कारण डीग पंचायत के इलाके की कृषि भूमि पर जलभराव एक बड़ी समस्या बनी हुई है. जलभराव की समस्या के समाधान के लिए स्थानीय ग्रामीण समय-समय पर धरना प्रदर्शन करते रहे हैं.


क्या कहना है मंत्री विश्वेंद्र सिंह का
कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बताया है कि विगत दिन सर्किट हाउस में मैंने जनसुनवाई का आयोजन किया था. जनसुनवाई में डीग पंचायत समिति के कई गांव के ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर आए थे. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 5000 बीघा कृषि भूमि जलभराव के कारण कई वर्षों से नष्ट पड़ी है, जिसको लेकर ग्रामीण कई दिनों से धरने पर बैठे हैं. इस पर मंत्री विश्वेन्द्र सिंह द्वारा  ग्रामीणों के धरने को समाप्त कराया गया.


मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया है कि इस समस्या के समाधान के लिए जल संसाधन विभाग को 5 करोड़ रुपए स्वीकृत किए जाएं जिससे डीग पंचायत के सामई खेड़ा जलभराव क्षेत्र से पानी की निकासी हेतु लिफ्ट योजना का काम शुरू हो सके. किसानों की इस समस्या के समाधान के लिए प्रस्तावित परियोजना बेहद आवश्यक है. यह जलभराव क्षेत्र ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग में स्थित होने के कारण इसका धार्मिक महत्व भी है.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Politics: क्या राजस्थान में होगा CM का बदलाव? प्रियंका गांधी के करीबी आचार्य प्रमोद बोले- 'फैसला लिखा जा चुका है'