Rajasthan News: अब आधार कार्ड से लिंक होगा वोटर आईडी कार्ड, 31 मार्च तक चलेगा अभियान
मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक किए जाने का काम जारी है. आमजन बीएलओ से मिलकर अपने मतदाता पहचान पत्र से आधार लिंक करवा पाएंगे.
Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक करने का काम शुरू हो गया है. मतदाता पहचान पत्र भी आधार से जोड़े जाने के इस कार्य का जिम्मा बीएलओ को सौंपा गया है. बीएलओ के जरिए आमजन अपना व परिवार के मतदाता पहचान पत्र आधार से जुड़वा सकेंगे. जिले में मतदाताओं की आधार संख्या इकट्टा कराने का काम एक अगस्त से शुरू हो चुका है जो आगामी 31 मार्च तक एक अभियान के रूप में चलाया जाएगा.
एक ही व्यक्ति के नाम से होगा रजिस्ट्रेशन
जोधपुर जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं की पहचान स्थापित करना, मतदाता सूची में प्रविष्टियों का प्रमाणीकरण और एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में एक ही व्यक्ति के नाम से पंजीकरण या एक से अधिक बार उसी निर्वाचन क्षेत्र में पंजीकरण की पहचान करना है. उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर तक स्वीप की गतिविधियां आयोजित होंगी. वहीं 4 और 18 सितंबर को मतदान केंद्रों पर मतदाता आधार संख्या एकत्रित करने शिविर आयोजित किए जाएंगे.
31 मार्च तक चलेगा अभियान
मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक किए जाने का काम जारी है. आमजन बीएलओ से मिलकर अपने मतदाता पहचान पत्र से आधार लिंक करवा पाएंगे. इस कार्य का जिम्मा बीएलओ को दिया गया है. बीएलओ के जरिए आमजन अपना व परिवार के मतदाता पहचान पत्र आधार से जुड़वा सकेंगे. जिले में मतदाताओं की आधार संख्या एकत्र कराने का कार्य एक अगस्त से शुरू हो चुका है. ये काम अगले साल 31 मार्च तक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें