Rajya Sabha Election 2022:राजस्थान में आज राज्यसभा की चार सीटों के लिए सुबह 9 बजे से वोटिंग के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीनों सीटों पर जीत का दावा किया है. सीएम ने कहा कि जादुई आंकड़ा हमारे पास है और हमारे सभी विधायक एकजुट हैं ऐसे में तीनों सीटों पर जीत पक्की है. वहीं उन्होंने बीजेपी की हॉर्स ट्रेडिंग परंपरा पर भी निशाना साधा.
सीएम ने तीनों सीट पर जीत का किया दावा
बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, “ फिर कहूंगा तीनों सीटें हम जीत रहे हैं कम्फर्टेबली और उनको अपना घर संभालना चाहिए क्योंकि भगदड़ मची हुई वहां पर है. इन्होंने जिस प्रकार से दूसरा उम्मीदवार खड़ा किया, उसको उनकी पार्टी के विधायकों ने ही लाइक नहीं किया.?” इसके बाद सीएम अशोक गहलोत ने विधानसभा में मतदान किया.
कांग्रेस विधायकों के साथ गुरुवार को जयपुर लौटे थे सीएम
बता दें कि मुख्यमंत्री गहलोत गुरुवार को कांग्रेस विधायकों के साथ इंडिगो की फ्लाइट से शाम साढ़े पांच बजे जयपुर पहुंचे थे. इससे पहले राज्यसभा की 3 सीटों को जीतने के लिए राजस्थान के तमाम कांग्रेसी विधायक उदयपुर के एक पांच सितारा होटल में बाड़ाबंदी में थे. पिछले तीन चार दिनों की क़वायद के बाद सीएम अशोक गहलोत अब जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहे हैं.
कांग्रेस के पक्ष में जाता दिख रहा नंबर गेम
सीएम गहलोत के दावे के बाद अब राज्यसभा चुनाव 2022 को लेकर नंबर गेम कांग्रेस के पक्ष में जाता नजर आ रहा है. अशोक गहलोत ने सभी तेरह निर्दलीय विधायकों के साथ बीएसपी से कांग्रेस में आए आधा दर्जन विधायकों को भी उदयपुर में बुलवा लिया था. इसके अलावा बीटीपी के दो और माकपा के दो वोट भी कांग्रेसी उम्मीदवारों को ही मिलते दिख रहे हैं. ऐसे में अब लगता है कि कांग्रेस के तीन प्रत्याशियों को 41-41-41 वोट मिल जाएंगे. ऐसे में अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी रिलैक्स मूड में नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Rajasthan के सीकर में वकील ने खुद को लगाई आग, इलाज के दौरान मौत, पुलिस पर लगा ये आरोप