Bundi News: बूंदी में बारिश से सरकारी अस्पताल में घुसा पानी, दवाइयों के कार्टन भीगे
सरकारी अस्पताल में कुछ घंटों की बारिश में घुसे एक से डेढ़ फीट पानी ने दवा केंद्र के दर्जनभर कार्टनों पानी में भीग गए. कुछ कार्टन तो पानी में तैर रहे थे जिससे कई दवाइयां खराब हो गईं.
Bundi News: राजस्थान के बूंदी जिले के देई इलाके में सरकारी अस्पताल में बारिश से सरकारी व्यवस्थाओं की पोल खुल गई. कुछ घंटों की बारिश में देई इस सरकारी अस्पताल में पानी घुस गया. अस्पताल के हर वार्ड में पानी ही पानी देखा जा सकता था. बारिश के पानी से अस्पताल के अंदर रखी दवाइयों के कार्टून पानी में भीग गए.
मरीजों को हुई दिक्कत
बारिश से दवा केंद्र, जांच केंद्र में पानी भर गया. अस्पताल में आने वाले आउटडोर के मरीजों की जांच के लिए सैंपल खुले में लिए गए. मरीजों और साथ मे आए परिजनों को दिक्कतों का सामना करना पडा. अस्पताल मे पहुचें मरीजो व लोगों ने जनप्रतिनिधियों द्वारा चिकित्सा जैसी सुविधाओ पर भी ध्यान नहीं देने पर रोष प्रकट किया. साथ ही अस्पताल के नए भवन के निर्माण, एम्बुलेंस की मांग उठाई है.
सीएमएचओ को लिखा लेटर
राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी सुरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि सोमवार को बरसात में पानी भरने से कीचड़ व पानी को बाहर निकालकर साफ सफाई करवाई गई. इससे जांच बाहर करनी पड़ी. पुराना भवन होने व सड़क से काफी नीचे होने से सारा पानी अंदर घुस गया. दवाइयों व अन्य को सुरक्षित स्थान पर रखा गया. भवन की छत भी टपकती है. ऐसे मे चारों ओर से पानी आता है. नए भवन के लिए पहले ही प्रस्ताव भेज रखे हैं. सीएमएचओ को पत्र लिखकर अवगत करवाया जाएगा.
सड़क से नीचे हैं सरकारी अस्पताल
शुरुआती कुछ घंटे की बारिश में सरकारी अस्पताल चारों तरफ से पानी से गिर जाता है. क्षेत्र के निवासी आयुष गौतम ने बताया कि यह अस्पताल सड़क से एक से डेढ़ फुट नीचे है जिससे तेज बरसात होने के कारण अस्पताल में पानी का तेज बहाव आता है जिससे अस्पताल का पूरा परिसर पानी ही पानी में डूब जाता है. जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. भवन काफी जर्जर भी हो गया है. बारिश के दिनों में इसी प्रकार हालात बने रहेंगे इसका जिम्मेदार कौन है. समस्या तो आमजन को उठानी पड़ती है क्योंकि अस्पताल में पानी पानी होने और कीचड़ होने के साथ मरीजों को अन्य बीमारियों का भी डर सताता है.
बारिश से कई दवाइयां हुई खराब
सरकारी अस्पताल में कुछ घंटों की बारिश में घुसे एक से डेढ़ फीट पानी ने दवा केंद्र के दर्जनभर कार्टनों पानी में भीग गए. कुछ कार्टून तो पानी में तैर रहे थे जिससे कई दवाइयां खराब हो गईं. भले ही अस्पताल प्रशासन ने उन्हें सुखाने की कोशिश की हो लेकिन पानी चले जाने के चलते अब वह किसी काम में नहीं आएगी.
लापरवाही के चलते भीगीं दवाइयां
वहीं सवाल ये है कि जब अस्पताल प्रशासन डूब क्षेत्र में अस्पताल परिसर को मान रहा था तो दवाइयों के कार्टून जमीन पर क्यों रखें. उन्हें उचित स्थान पर क्यों नहीं रखा गया. यह सरकारी दवा मरीजों के इलाज में काम में आती जो अब लापरवाही के चलते भीग गईं. अस्पताल प्रभारी सुरेंद्र मीणा का कहना है कि आपने दवा केंद्र के स्टाफ को बोला है कि वह अब उचित स्थान पर ही दवाओं के कार्टून रखें ताकि दवाई खराब ना हो सके.
ये भी पढ़ें
Bundi Rain: बूंदी में भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर, जान जोखिम में डाल सड़क पार कर रहे लोग
Bundi News: राजस्थान के बूंदी में भड़काऊ बयान देने वाले मौलाना फिर चर्चा में, इस बार ये है वजह