Rajasthan News: जलदाय मंत्री का एलान- कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों में पेयजल कनेक्शन की पॉलिसी बनाएंगे आसान
जलदाय मंत्री महेश जोशी प्रदेशभर में फ्लैट व कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों में पानी कनेक्शन देने की पॉलिसी को सरल बनाने की घोषणा की है.
![Rajasthan News: जलदाय मंत्री का एलान- कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों में पेयजल कनेक्शन की पॉलिसी बनाएंगे आसान Rajasthan News Water Minister Mahesh Joshi announced water connection will be made easy in the colonies ann Rajasthan News: जलदाय मंत्री का एलान- कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों में पेयजल कनेक्शन की पॉलिसी बनाएंगे आसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/09/c1af9b4cc72a70c9580dcdec5f8df01d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan: राजस्थान सरकार प्रदेश वासियों के लिए खास योजना बनाने जा रही है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जलदाय मंत्री महेश जोशी प्रदेशभर में फ्लैट व कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों में पानी कनेक्शन देने की पॉलिसी को सरल बनाने की घोषणा की है.
विधानसभा में जलदाय अनुदान मांगों के जवाब देते हुए महेश जोशी ने सदन में कहा कि कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों और फ्लैट में पानी कनेक्शन के लिए पहले पॉलिसी बनी थी लेकिन उसे लोगों ने स्वीकार नहीं किया उसका फायदा नहीं हुआ मैंने विभाग के अफसरों से कहा है कि पॉलिसी को व्यवहारिक बनाया जाए उस पॉलिसी को इस तरह बनाया जाए कि फ्लैट में रहने वालों और कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों के लोगों को पानी कनेक्शन मिल सके.
प्रदेश में कोई कहीं पर भी बसा है उसे पानी पिलाना सरकार की प्राथमिकता है और हम पूरा करके रहेंगे जलदाय मंत्री महेश जोशी ने कहा कि जेजेएम में प्रगति कुछ धीरे थी लेकिन अब स्पीड बढ़ा दी है प्रतिदिन प्रदेश में 5 हाजर नए कनेक्शन दिये जा रहे हैं जेजेएम के कनेक्शन जहां पर नहीं हुआ वहां वैकल्पिक इंतजाम जारी रखे जाएंगे
बनाए जाएंगे पिंक डिवीजन
जलदाय मंत्री महेश जोशी हर संभाग में पिंक डिवीजन बनाने की घोषणा की है कोई डिवीजन ऑफिस में पूरे स्टाफ में केवल महिलाएं होगी जोशी ने कहा कि संभाग मुख्यालय पर एडिशनल चीफ इंजीनियर ऑफिस में एक डिवीजन ऑफिस ओपन डिवीजन बनाया जाएगा इसमें पूरा स्टाफ महिलाओं का होगा.
महेश जोशी ने कहा कि जलदाय विभाग के खाली पदों को जल्द भरा जाएगा एवं की भर्ती प्रक्रिया जारी है 386 असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी इसमें कुछ सीटे और बढ़ाई जाएगी जोशी ने कहा कि प्रदेश में आरओ प्लांट बंद होने की जांच करवाई जाएगी और जहां भी कंपनी का दोष होगा तो कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan: वसुंधरा राजे ने शक्ति प्रदर्शन कर भरी सियासी हुंकार, विरोधियों को दिया ये संदेश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)