Dausa News: पिछले कई दशकों से दौसा जिले में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. यहां प्रतिदिन के हिसाब से जितना पानी चाहिए उसका एक चौथाई पानी ही मिल पा रहा है और इसकी वजह से पानी की किल्लत लगातार बनी है. चार दिन के बाद शहर में पानी की सप्लाई होती है वह भी पर्याप्त नहीं है. वहीं अब बीजेपी सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने पानी को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. 


ट्रेन से पानी सप्लाई की मांग
डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने हाल ही में कुछ दिन पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी से मुलाकात कर दौसा में ट्रेन से पानी सप्लाई की मांग की थी. डॉक्टर मीणा ने जोशी से कहा था कि 15 तक दौसा के लिए पानी की उनकी मांगे या तो सरकार मान लेती है नहीं तो 16 तारीख यानि कल से दौसा के कलेक्ट्रेट पर पानी के लिए आंदोलन किया जाएगा. 


कल होगा पानी के लिए आंदोलन
वहीं इस आंदोलन के लिए शहर में रिक्शा घुमा कर अनाउंस किया जा रहा है कि कल से दौसा में राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा की अगुवाई में मटका फोड़ो आंदोलन होने जा रहा है, जिसकी शुरुआत पुरानी चुंगी लालसोट रोड से पैदल मार्च के साथ होगी और कलेक्ट्रेट तक पहुंच कर आंदोलन के आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: अशोक गहलोत की शादी में जब उनके पिता ने बारात ले जाने से कर दिया था इनकार, सीएम ने खुद सुनाया किस्सा


Dausa News: दौसा के सरकारी अस्पताल पर लगे गंभीर आरोप- प्रसव कराने से पहले मांगा जाता है पैसा