Udaipur: राजस्थान में गर्मी की दस्तक होते ही पारा 40 डिग्री को छू गया. अप्रैल-मई में पड़ने वाली गर्मी मार्च में ही तेवर दिखा रही है. जिससे राजस्थान में अभी से लोगों को पेयजल के संकट (water crisis) से गुजरना पड़ रहा है. उदयपुर संभाग (Udaipur Division) के राजसमंद जिले (Rajsamand District) की बात करें तो 375 गांव ऐसे चिन्हित हुए हैं जहां पीने का पानी उपलब्ध होना चुनौती हो गया है. ऐसे में प्रशासन (Administration) ने एक एक्शन प्लान बनाया है जिसमें 4.50 करोड़ रुपए में सभी घरों तक पेयजल पहुंचाया जाएगा.



हर दिन ऐसे करेंगे पानी की सप्लाई
जलदाय विभाग के एसई शिवदयाल मीणा ने बताया कि संकट को दूर करने को लेकर जलदाय विभाग ने जिले में 7 ब्लॉकों के अभावग्रस्त गांवों का सर्वे किया है जिसमें 375 गांवों व 362 ढाणियों को चिह्नित किया गया है. जहां प्रतिदिन 500 टैंकरों से पेयजल सप्लाई की जाएगी. इसको लेकर जलदाय विभाग ने अतिरिक्त कंटिंजेंसी प्लान के लिए सरकार से करीब 4.50 करोड़ रुपए की स्वीकृति मांगते हुए आमजन के लिए पेयजल को लेकर राहत की खबर दी है.


Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में गर्मी की मार बरकरार, जानें- मौसम और तापमान को लेकर क्या है ताजा अपडेट


दिया जाएगा तीन महीने तक टैंकरों से पानी
जिले में ऐसे गांव है जहाँ बरसात कम होने से कई स्थानों पर पिछले साल के मुकाबले पानी भी कम है. वहां मार्च में ही पेयजल संकट की आहट शुरू होने विभाग ने अप्रैल से तीन महीने तक टैंकरों से पानी सप्लाई करने का प्लान बनाया है. जलदाय विभाग के अनुसार राजसमंद कलेक्टर नीलाभ सक्सेना के निर्देश पर अभावग्रस्त गांवों में एसडीएम की अनुशेष पर टैंकरों से पानी सप्लाई किया जाएगा. यह राशि पेयजल संकट के गंभीर हालात वाले गांवों में पानी सप्लाई के लिए खर्च किए जाएंगे. अभावग्रस्त गांवों में जलदाय विभाग अतिरिक्त वाहन लगाकर मॉनिटरिंग करेगा और ब्लॉक स्तर पर एसडीएम सहित जलदाय विभाग के अधिकारी सुपरविजन करेंगे.

पेयजल स्रोत फेल होने पर भी सहायता
सरकार ने गर्मी के मौसम को देखते हुए जिले को एक करोड़ रुपए अतिरिक्ति खर्च करने का आदेश जारी करते हुए स्वीकृति दी है. जलदाय विभाग अपने स्तर पर गर्मी के मौसम में पेयजल स्रोत फेल होने की स्थिति में इन पैसों का उपयोग कर सकता है. पेयजल स्रोत में कुआं ट्यूबवेल व हैंडपंप खराब होने, पानी नहीं आने व मरम्मत कार्य के लिए पैसे खर्च किए जा सकेंगे. अक्सर गर्मी के मौसम में पेयजल स्रोत फेल होते रहते हैं.


यह भी पढ़ें-


Rajasthan: विवाहित महिलाओं और लड़कियों के लिए बेहद खास है गणगौर व्रत-उत्सव, जानें- कैसे होती है पूजा