Rajasthan: भरतपुर और धौलपुर जिलों में नहीं होगी अब पानी की दिक्कत, चंबल से मिलेगी पाइप लाइन जलापूर्ति
अधिकारियों ने कहा, इस परियोजना को कम से कम 2054 तक 37,89,000 लोगों की जरूरत को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है.
Bharatpur News: जयपुर में जल्द ही भरतपुर के आठ शहरों और 953 गांवों और धौलपुर जिले के 132 गांवों के निवासियों को चंबल के पाइप लाइन से जलापूर्ति मिलेगी. अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना से 37,89,000 से अधिक निवासियों को लाभ होगा.
आठ प्रमुख परियोजनाओं को मंजूरी
पीएचईडी के एक अधिकारी ने बताया कि यह प्रोजेक्ट 3,106 करोड़ रुपये का है. सार्वजनिक स्वास्थ्य और इंजीनियरिंग विभाग की वित्त समिति से आवश्यक मंजूरी मिल गई है. इसका मतलब है, जल्द ही निविदा मंगाई जाएगी और काम शुरु किया जाएगा. 22 सितंबर को PHED की वित्त समिति ने 4,000 करोड़ रुपये से अधिक की आठ प्रमुख परियोजनाओं को मंजूरी दी है. इन आठ परियोजनाओं में भरतपुर और धौलपुर जिलों में पाइपलाइन जलापूर्ति महत्वपूर्ण और सबसे महंगी है.
अधिकारियों ने कहा, इस परियोजना को कम से कम 2054 तक 37,89,000 लोगों की जरूरत को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है. इस परियोजना में मेल और सहायक पाइपलाइनों का निर्माण, ओवरहेड जलाशय और पंपिंग स्टेशन शामिल होंगे. पीएचईडी के एक अधिकारी कि हम उम्मीद कर सकते हैं कि परियोजना अगले दो से तीन वर्षों में चरणों में पूरी हो जाएगी.
इन जिलो मे पाइपलाइन से जलापूर्ति मिलेगी
इस परियोजना के तहत भरतपुर, रूपवास, उचैन, कुम्हेर, डीग, बृज नगर, कमान और सीकरी जैसे भरतपुर जिले के आठ शहरों को पाइपलाइन से जलापूर्ति मिलेगी. इस परियोजना में 37 एमसीएम क्षमता के कच्चे पानी के जलाशय का निर्माण भी शामिल होगा .इसके अलावा, जल जीवन मिशन के तहत, धौलपुर जिले में 26,794 और भरतपुर जिले में 1,66,491 कार्यात्मक घरेलू जल कनेक्शन जारी किए जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः
Baran News: ब्रांडेड के नाम पर बेच रहे थे नकली उपकरण, पुलिस ने दो व्यापारियों को किया गिरफ्तार