Water Scarcity in Rajasthan: भीषण गर्मी की शुरुआत हो चुकी है गर्मी आते ही पानी की किल्लत के मामले भी सामने आ रहे हैं जोधपुर से 70 किलोमीटर दूर पाली जिले में पानी की किल्लत को पूरा करने के लिए जलदाय विभाग पानी पहुंचाने के लिए वाटर ट्रेन चलाने जा रहा है. पाली जिले में पानी की कमी के चलते पाली जिला कलेक्टर ने संभाग मुख्यालय से पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए मांग की उसको पूरा करने के लिए संभाग मुख्यालय के मुख्य अभियंता नीरज माथुर ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में बताया कि 15 अप्रैल से जोधपुर से पाली जिले के लिए वाटर ट्रेन की शुरुआत की जा रही है 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रत्येक दिन 2 फेरे किए जाएंगे.
वाटर ट्रेन में 40 होगी प्रत्येक दिन 1 फेरे में 2 एमएलडी पानी पहुंचाया जाएगा 30 अप्रैल के बाद प्रत्येक दिन 4 फेरे किए जाएंगे जिसके जरिए पाली जिले में 8 एमएलडी पानी की खपत को पूरा किया जाएगा
वाटर ट्रेन का ट्रायल पूरा
जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता विनोद भारती व नीरज माथुर ने बताया कि पाली जिले में 21 एमएलडी पानी की जरूरत प्रति दिन होती है जोधपुर के द्वारा वाटर ट्रेन चलाकर उनकी खबर को पूरा करने की कोशिश की जाएगी ट्रेन चलाने की ट्रायल पूरी कर ली गई है नलकूप की टेस्ट ड्राइव की जा चुकी है.
अब 15 अप्रैल से वाटर ट्रेन जोधपुर से निकलकर पाली जिले में पहुंचेगी 15 अप्रैल से 30 अप्रैल के मध्य प्रत्येक दिन 2 फेरे किए जाएंगे 30 अप्रैल के बाद प्रत्येक दिन 4 फेरे किए जाएंगे जिसके जरिए पाली जिले में 8 एमएलडी पानी पहुंचाया जाएगा साथ ही पाली जिले में पानी पहुंचाने के लिए पूर्व में लगी हुई पाइपलाइन की मरम्मत का काम भी चल रहा है वह भी जल्द पूरा हो जाएगा
यह भी पढ़ें:
Rajasthan: राजस्थान में आज से होगा मुफ्त में इलाज, मिलेगी 50 यूनिट फ्री बिजली, पढ़ें पूरी खबर