Rajasthan: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आएंगी अजमेर, दरगाह जियारत और पुष्कर ब्रह्मा मंदिर में करेंगी दर्शन
Mamata Banerjee: इससे पहले ममता बनर्जी साल 1999 में अजमेर आई थीं और दरगाह पर माथा टेका था. जियरात के बाद वह दिल्ली पहुंची थीं और उन्हें रेल मंत्री बनाया गया था.
![Rajasthan: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आएंगी अजमेर, दरगाह जियारत और पुष्कर ब्रह्मा मंदिर में करेंगी दर्शन Rajasthan News West Bengal CM Mamata Banerjee to Reach Ajmer on one day tour for Gareeb Nawaz Dargah Darshan ANN Rajasthan: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आएंगी अजमेर, दरगाह जियारत और पुष्कर ब्रह्मा मंदिर में करेंगी दर्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/06/641b0dca26098734bdc367d9231bf6cc1670309455901584_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mamata Banerjee in Ajmer: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) 6 दिसंबर, मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर अजमेर आएंगी. यहां विश्व विख्यात गरीब नवाज दरगाह में जियारत करेंगी. टेंपल सिटी पुष्कर (Pushkar) पहुंचकर जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में दर्शन करेंगी. पुष्कर घाट पर सरोवर पूजा का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है. सीएम बनर्जी की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल बंदोबस्त किए जा रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियां भी जांच में जुटी हैं.
प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम ममता बनर्जी मंगलवार को हवाई मार्ग से किशनगढ़ हेलीपेड पहुंचेंगी. यहां से सड़क मार्ग के जरिए अजमेर दरगाह (Ajmer Dargah) पहुंचेंगी. इसके बाद दोपहर में पुष्कर ब्रह्मा मंदिर (Pushkar Brahma Temple) दर्शन करने जाएंगी. उन्हें एंट्री प्लाजा के रैम्प से मंदिर के गर्भ गृह तक ले जाया जाएगा.
घाटों और मंदिरों का लिया जायजा
ममता बनर्जी की यात्रा से पहले सोमवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर भावना गर्ग के निर्देशन पर प्रशासन की एक टीम दरगाह और ब्रह्मा मंदिर का जायजा लेने पहुंची. पुष्कर के घाटों पर भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. टीम ने सभी व्यवस्थाएं देखीं और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इंतजामों का जायजा लेते वक्त पश्चिम बंगाल सरकार के सुरक्षा अधिकारी भी मौजूद रहे.
24 साल पहले भी आई थीं अजमेर
दरगाह खादिम सैयद मुकद्दस मोईनी ने बताया कि इस यात्रा से पहले भी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अजमेर का दौरा किया था. अंतिम बार वह साल 1999 में अजमेर आई थीं. जियारत के बाद उन्हें दुपट्टा ओढ़ाकर तबर्रुक (प्रसाद) भेंट किया था. दरगाह के मुख्य द्वार निजाम गेट पर उन्होंने फोटो भी खिंचवाई थी. अजमेर दरगाह में जियारत के बाद वह दिल्ली पहुंचीं. उस वक्त उन्हें रेल मंत्री बनाया गया था. ममता बनर्जी भारत की पहली महिला हैं, जिन्हें रेल मंत्री की जिम्मेदारी मिली थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)