Rajasthan Politics: राजस्थान में डॉ किरोड़ी लाल मीणा के पायजामे को लेकर राजनीति तेज हो गई है. पिछले कई दिनों से यह चर्चा हो रही थी कि आखिर उस दिन किरोड़ीलाल मीणा का पायजामा कहां गया है? क्या किरोड़ी लाल मीणा का पायजामा पुलिस ले गई थी या ये किसी और के पास है. वहीं अब महुआ निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुडला ने इसपर सबकुछ साफ कर दिया है.
'बीजेपी विधायक के पास था पायजामा'
विधायक हुडला ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा लगातार जनता को गुमराह करने के लिए पायजामे की राजनीति कर रहे हैं. विधायक ने कहा कि आज साबित हो गया है कि उनका पायजामा पुलिस के पास नहीं बल्कि बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा के पास था. क्योंकि आज बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा ने एक बार फिर आरोप लगाया कि सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ पुलिस ने दुर्व्यवहार किया था. उनका यह भी आरोप है कि सांसद किरोड़ी लाल को जब पुलिस ने जीप में बैठाया था तब उनका पायजामा भी उतार लिया गया था. यह बात रामलाल शर्मा बता रहे थे कि उस दौरान रामलाल के समर्थकों ने किरोड़ी लाल मीणा का फटा हुआ पायजामा भी दिखाया.
'पुलिस और जनता को गुमराह कर रहे सांसद'
महुआ से निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुडला ने मीडिया से कहा कि मैं किरोड़ीलाल मीणा से मिलने अस्पताल गया था, लेकिन उन्होंने मेरे साथ फोटो खिंचवाने से मना कर दिया. हुडला ने कहा कि किरोड़ीलाल पुलिस और जनता को गुमराह कर रहे हैं और इस बार पुलिस और प्रशासन पर पायजामा उतारने का आरोप उन्होंने लगाया है. हुडला ने कहा कि आज साबित हो गया है कि उनका पायजामा पुलिस के पास नहीं बल्कि बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा के पास था. बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा इस समय दिल्ली में इलाज करवाने गए हैं.
यह था घटनाक्रम
दरअसल, वीरांगनाओं का आंदोलन खत्म होने के बाद किरोड़ीलाल मीणा के उनके गांव जाते समय पुलिस ने रोका था, जिसके बाद उनकी पुलिस से झड़प हुई थी. वहीं इसके बाद किरोड़ीलाल के समर्थकों का आरोप था कि पुलिस ने सांसद के साथ गलत बर्ताव किया और पुलिस उनका पायजामा उतार कर ले गई. इसके बाद से राजस्थान की राजनीति में पायजामा की चर्चा तेज है.
ये भी पढ़ें