Rajasthan Crime News: राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में एक महिला पर पति और ननद की हत्या (Murder) का आरोप लगा है. आरोप है कि महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर साजिश रचकर पति और ननद की हत्या कर दी और वारदात को हादसा (Accident) के रूप में दिखाने की कोशिश की. परिजनों ने समुदाय के लोगों की शिकायत पर पुलिस (Jodhpur Police) ने पड़ताल की तो डबल मर्डर (Double Murder) का खुलासा हुआ. पुलिस (Police) ने मामले में आरोपी पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है.


वारदात लूणी थाना क्षेत्र की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक रमेश पटेल और उसकी पत्नी गुड्डी के बीच लंब समय से मनमुटाव चल रहा था. जोधपुर वेस्ट कमिश्नरेट के एसीपी जयप्रकाश अटल ने बताया कि 17 जुलाई को 28 वर्षीय रमेश पटेल अपनी 25 वर्षीय मौसेरी बहन कविता की पटवारी पद पर नियुक्ति कराने के लिए जोधपुर के लिए बाइक पर निकला था. लूणी थाना क्षेत्र के सर गांव से निकलते ही एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि बाइक करीब 200 मीटर तक घसिटती चली गई. हादसे में रमेश और कविता की मौत मोके पर ही हो गई. दोनों का आज अंतिम संस्कार किया गया है.


यह भी पढ़ें- Bundi News: जीवित महिला को मृत बता दो बार बंद की पेंशन, सात महीने से काट रहीं दफ्तरों के चक्कर


आरोपी पत्नी पुलिस की पूछताछ में यह बताया


अंतिम संस्कार के बाद पुलिस ने मृतक रमेश पटेल की पत्नी गुड्डी को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी गुड्डी ने बताया कि शंकर पटेल के साथ उसका अवैध संबंध काफी समय से चल रहा था. उसी ने शंकर से उसके पति रमेश को मारने के लिए कहा था. शंकर पटेल ने रमेश माली नाम के शख्स को सुपारी दी. रमेश माली ने दिल्ली से एक पुरानी एसयूवी खरीदी और शंकर के अलावा दो और लोगों को लेकर वारदात को अंजाम दिया. गुड्डी पल-पल की खबर शंकर को दे रही थी कि कब रमेश किस रास्ते से निकलने वाला है. शंकर और रमेश माली ने वारदात को ऐसे अंजाम दिया कि यह एक हादसा लगे. फिलहाल गुड्डी, रमेश माली और हत्या में साथ देने वाले दो और आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं. वहीं, आरोपी शंकर पटेल फरार चल रहा है.


यह भी पढ़ें- Bharatpur News: भरतपुर में आत्मदाह का प्रयास करने वाले साधु का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज