(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan News: पत्नी ने पति को होटल में प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ा, फिर किया कुछ ऐसा जिससे उड़ गए सभी के होश
उदयपुर के सलूम्बर में मंगलवार को पत्नी ने पति को उसके प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. पत्नी पुलिस के साथ अचानक पति को पकड़ने होटल के कमरे में पहुंच गई.
Udaipur News: उदयपुर से 70 किलोमीटर दूर सलूम्बर तहसील में मंगलवार रात को पति-पत्नी और वो वाली फिल्मी घटना हकीकत में सामने आई. व्यापार का बहाना बनाकर घर से निकले पति की होटल में किसी युवती के साथ ठहरने पत्नी को भनक लगी, तो गुस्साई पत्नी पुलिस को लेकर होटल के कमरे तक पहुंच गई. वहीं उसने पति को रंगे हाथों पकड़ा और वहीं तमाचे जड़ दिए. वाकये के दौरान बड़ी बात तो यह हुई कि पुलिस को युवक ने प्रमिका को पत्नी तक बता दिया. हालांकि मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई, पुलिस ने प्राथमिक रूप से पति को पाबंद कर छोड़ दिया.
पुलिस के साथ होटल पहुंची पत्नी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उदयपुर शहर की रहने महिला ने थाने पर फोन किया था कहा था कि पुलिस की मदद चाहिए. बेवफा पति व्यापार का बहाना बनाकर घर से निकला है और सलूम्बर की किसी होटल में ठहरा हुआ है. हालांकि यह साफ नहीं हुआ कि आखिर पत्नी को यब कैसे पता चला कि होटल में किसी युवती के साथ में पति है.
इसके बाद वह खुद भी सलूंबर के लिए रवाना हो गई. सलूंबर थानाधिकारी हनवंतसिंह सोढ़ा ने भी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए टीम को तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया. पुलिस टीमों ने सलूम्बर कस्बा और उसके आसपास की लगभग 7 से 8 होटलों में युवक की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला. पत्नी भी सलूंबर पहुंच गई. अंत में बीएसएनल ऑफिस के सामने गेस्ट हाउस में युवक युवती के साथ एक कमरे मिला.
आरोपी ने प्रेमिका को बताया पत्नी
पहले तय हुआ कि पुलिस ही कमरे पर जाएगी. पुलिस के जवान कमरे पर पहुंचे और युवक को बाहर निकलने की कहा. अंदर युवती होने पर उसके बारे में पूछा तो युवक ने कहां यब मेरी पत्नी है और युवती ने भी कहा कि यब मेरे पति है. उसी समय पत्नी की एंट्री हुई तो पति के होश उड़ गए और आते ही पति पर तमाचों की शुरुआत कर दी. फिर पुलिस ने रोक तो पति माफी मांगते हुए गिड़गिड़ाता रहा. फिर थाने लेकर गए और पति को पाबंद किया. बाद में दोनों वहां से चले गए.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan: मनरेगा में काम मांगने पर भी 14 फीसदी को नहीं मिला काम, हैरान करने वाले हैं आंकड़े
Rajasthan Corona Update: राजस्थान में मंगलवार को मिले 3,479 नए कोरोना मरीज, 16 मरीजों की हुई मौत