Churu News: राजस्थान (Rajasthan) के चूरू जिले (Churu District) के सुजानगढ़ में पत्नी के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर (विवाहेत्तर यौन संबंध) से परेशान होकर पति ने शादी के 2 महीने बाद सुसाइड कर लिया. पति पत्नी में अक्सर इस बात को लेकर विवाद भी होता था. शुक्रवार को पति- पत्नी में इसी बात को लेकर दोबारा झगड़ा हो गया. जिसके बाद पत्नी ने अपना दुपट्टा पति कि सामने फेंक कर कहा कि मरने की धमकी क्या देता है, मर कर दिखा. इसके कुछ देर बाद पति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.


इस घटना के बाद मृतक पति मनीष के मोबाइल से ली गई वीडियो सामने आई है. वीडियो में मनीष ने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी और उसके ब्वायफ्रेंड को बताया है. इस वीडियो में मृतक रोते हुए अपने मां- बाप से माफी मांगता हुए दिखाई दे रहा है. 


दो महीने पहले हुई थी मृतक की शादी


सुजानगढ़ के सांसी बस्ती में रहने वाले सुरेश सांसी के बेटे मनीष उम्र 20 साल और राधे उम्र 18 साल की शादी 16 अप्रैल 2023 को हनुमानगढ़ के सुरेशिया की दो सगी बहनों के साथ हुआ था. मनीष की शादी राखी और राधे की शादी टीना के साथ हुई थी. राखी का शादी से पहले से फतेहपुर के रहने वाले विशाल नाम के लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. राखी का ब्वायफ्रेंड दिल्ली में रहता है. पत्नी और आशिक के फोन पर बात करने को लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था. 5 जून को ही मनीष अपनी पत्नी राखी को ससुराल से घर लेकर आया था, शुक्रवार को दोनों में झगड़ा हुआ इसके कुछ देर बाद मनीष ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया.


सास, ससुर और दामाद मृतक को देते थे धमकी


मृतक मनीष के पिता के अनुसार शादी के 3 दिन बाद ही मनीष की पत्नी राखी पीहर चली गई थी. इसके बाद ही राखी और उसका बॉयफ्रेंड मृतक मनीष को फोन पर परेशान करने के साथ धमकियां दे रहे थे. मृतक के पिता ने बताया कि मेरे बेटे को राखी को ससुरल ले जाने को लेकर उसकी सास, ससुर और सास की बहन के जमाई भी लगातार टॉर्चर करते थे. आखिरकार परेशान होकर मेरा बेटा अपने ससुराल गया, जहां पत्नी के बॉयफ्रेंड के सोशल मीडिया पर लिखे मैसेज ससुराल वालों को दिखाये. उसके बाद सास पैर पकड़ कर रोने लगी और कहा कि मेरी बेटी घर बसा लेगी, आप इसे लेकर जाओ 5 जून को ससुराल वालों ने मनीष के साथ राखी को भेजा दिया.


बहु राखी लगातार कर रही थी बेटे को परेशान- मृतक के पिता


मृतक मनीष के पिता सुरेश ने आरोप लगाया है कि बहू राखी ससुराल आने के बाद, दुल्हन के बजाय विधवा के रुप में रहती थी. इससे मनीष बहुत परेशान रहता था, राखी का आशिक भी फोन करके बार- बार धमकी देता था. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ससुराल आने के बाद राखी मंगलसूत्र और सिंदूर भी नहीं लगाती थी. वह अपने कमरे में सोने के बजाय अपनी बहन के कमरे में सोती थी. शुक्रवार को दोनों में फिर विवाद हो गया, मनीष की पत्नी राखी कमरे के अंदर गई और मनीष के सामने दुपट्टा फेंक कर बोली मरने की धमकी क्या देता है? मर कर दिखा इसके कुछ देर बाद ही मेरे बेटे ने सुसाइड कर लिया.
 
दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर अड़े परिजन और सांसी समाज के लोग


इस घटना के बाद मृतक मनीष के परिजनों ने सास, ससुर, बहनोई और पत्नी के आशिक के खिलाफ के आत्महत्या के मजबूर करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया. सुसाइड की खबर सुनते ही बगड़िया उप जिला अस्पताल में सांसी समाज के लोगों विरोध प्रदर्शन करते हुए दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए, शव को लेने से इनकार कर दिया. हालांकि अधिकारियों द्वारा जल्द कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद परिजन और सांसी समाज के लोग शांत हो गए और पोस्टमार्टम के लिए राजी हो गए. मृतक मनीष के परिजन ने सीएम, संभागीय आयुक्त और रेंज आईजी को ज्ञापन देकर दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.


पुलिस का क्या है कहना?


सुजानगढ़ के कोतवाली थाने के सीआई मुकुट बिहारी ने बताया कि सुरेश सांसी ने अपने बेटे मनीष की बहू राखी उसके बॉयफ्रेंड विशाल के साथ सास संतोष, ससुर प्रकाश और मौसेरी सास के जमाई जग्गू के खिलाफ बेटे को सुसाइड के लिए उकसाने और टॉर्चर करने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच जारी है, मामले में सभी लोगों के कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Elections: जब रंजीता कोली से कार्यकर्ताओं ने बोला दो-टूक, 'मैडम आपने क्षेत्र में कोई काम नहीं किया...'