Bundi News: राजस्थान के बूंदी में लगातार सूने मकानों में बढ़ती चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए बूंदी पुलिस ने एक प्लान तैयार किया है. जिस पर अब जो भी व्यक्ति अपना घर सूना छोड़कर जाएगा उसकी सूचना पुलिस को देनी होगी. यहां जिला पुलिस ने सजग बीट योजना के जरिए चोरी- नकबजनी की घटनाओं को रोकने के लिए पहल की है, ताकी कॉलोनियों में बीट कांस्टेबल को सूने मकान की सूचना दे सकें और वारदात पर लगाम लगाई जा सके.
पुलिस का मानना है कि अधिकतर उन जगहों पर चोरी हुई होती है जहां हमेशा सूना मकान होता है, उन्हीं जगहों पर चोर रेकी कर निशाना बनाते हैं. बूंदी पुलिस का ये नवाचार प्रदेश में पहली पहल है अगर यह पहल पूरे प्रदेश भर में लागू होती है तो चोरियों में काफी हद तक लगाम लगाई जा सकेगी.
ऐसे लगेगी चोरी पर लगाम
सदर थानाप्रभारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि कॉलोनियों में लगाने वाले सूचना पट्ट में बीट कांस्टेबल और पुलिस कंट्रोल रूम की अहम जानकारी होगी. इसमें मोबाइल नंबरों के अलावा पुलिसकर्मियों, पुलिस मित्रों के नाम लिखे जाएंगे. लाल-नीले रंग में मेंटेन किया जाएगा. जागरूकता अभियान के तहत पुलिसकर्मी घर-घर जाकर आमजन को जागरूक करेंगे और अपील करेंगे कि अगर कोई व्यक्ति घर के बाहर पूरे परिवार सहित जा रहा है तो वह मकान को सुना नहीं छोड़कर जाए. कोई एक व्यक्ति को घर पर रखकर जाए अगर पूरा परिवार जाना चाहता है तो संबंधित व्यक्ति बीट कांस्टेबल को इसकी सूचना दें. ताकि उस मकान की निगरानी उक्त बीट कांस्टेबल कर सकें.
सीआई अरविंद भारद्वाज ने बताया कि कॉलोनी में जगह-जगह सूचना पट्ट लगाए जाएंगे जिसमें आम जनता की जानकारी पहुंचाने के लिए कई प्रकार के संदेश लिखे होंगे. जिसमें पुलिस मित्र व ग्राम रक्षकों का सहयोग लिया जाएगा. इनमें थाने के बीट कांस्टेबलों के मोबाइल और थाने के लैंडलाइन नंबर लिखे जाएंगे, ताकि आमजन आसानी से पुलिस को समय रहते
इस तरह करेंगे काम, फोटो भी लेंगे
डीएसपी हेमंतकुमार ने बताया वैसे तो पुलिस अपने अपने इलाके में गश्त करती है. फिर भी गश्त के दौरान कई बार सूने मकानों में चोरियां हो जाती है. अभियान के तहत पहले बीट कांस्टेबल सूने मकान का भौतिक सत्यापन कर उसका फोटो लेंगे और उस सूने मकान के आसपास रात में गश्त की जाएगी. गस्त के अलावा विशेष पुलिस दल सूने मकान के आसपास निगरानी करेगा और आसपास के लोगों को अपने नंबर देगा ताकि कोई हलचल होने पर वह सूचना दें. उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि वह भी अपनी कॉलोनियों में संदिग्ध लोगों पर नजर रखें. कोई व्यक्ति बार-बार आ रहा है या फिर घरों पर नजर रख रखा है उन पर नजर रखें. उन्होंने शहर के लोगों से कहां है कि वह अपनी कॉलोनियों में समूह बनाकर सीसीटीवी लगाएं.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Crime: बारां ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार