Rajasthan Weather Update: राजस्थान के भरतपुर जिले में अचानक मौसम ने पलटी मार दी. जिले में आज झमाझम बरसात हुई. बारिश से तापमान में गिरावट आई और लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है. वहीं बरसात होने से किसानों की माथे पर चिंता की लकीरें देखी जा रही हैं, क्योंकी अक्टूबर के महीने में भी विदाई लेते मानसून की जोरदार बरसात हुई थी, जिससे खेतों और कॉलोनियों में बरसात का पानी भर गया और खेतों में जलभराव से किसान की सरसों की बुवाई लेट हो गई.
किसानों को फसल खराब होने की चिंता
बताया जाता है की राजस्थान के भरतपुर जिले में सरसों की बुवाई 15 अक्टूबर तक हो जाती है, लेकिन इस बार सरसों की बुवाई काफी लेट हो गई है. बरसात का पानी अभी शहर की कॉलोनियों से निकला भी नहीं है. भरतपुर जिले में अभी सरसों और गेंहू की बुवाई भी पूरी तरीके से नहीं हुई है. किसान अब खेत में बुवाई करते नजर आते हैं. बेमौसम की बरसात से किसानों के चेहरे पर चिंता है.
पहले भी खरीब की फसल किसानों की बरसात की भेंट चढ़ गई है. बरसात होने से ज्वार, बाजरा की फसल का कई जगह 100 प्रतिशत नुकसान हुआ था. अब जैसे तैसे किसानों ने खेतों में रबी की फसल की बुवाई की है, लेकिन मौसम की मार फिर किसानों की परेशानी बढ़ा रही है.
मौसम ने मारी पलटी
मौसम विभाग का अलर्ट था की प्रदेश में 8 - 10 तारीख को बारिश हो सकती है. वहीं आज भरतपुर में शाम को लगभग 5.30 पर मौसम ने पलटी खाई और झमाझम बरसात शुरू हो गई. किसानों का कहना है कि बेमौसम की बरसात से काफी नुकसान होगा. बरसात होने से किसानों को फसल की दोबारा बुवाई करनी पड़ सकती है, क्योंकि पहले जो बुवाई की है बरसात के कारण वह बीज गल जायेगा और अंकुरित नहीं होगा.
बढ़ने लगी ठंड
वहीं दूसरी तरफ अब लोगों को सर्दी का भी एहसास होने लगा है. बारिश से तापमान में लगभग 2 से 3 डिग्री तापमान में गिरावट होने का अनुमान है. इस बारिश के साथ जिले में सर्दी दस्तक देगी.
ये भी पढ़ें