Udaipur News: राजस्थान की झीलों की नगरी उदयपुर में एक साथ दो खुशखबरी आई है. यहां लगातार 5 माह से रिकॉर्ड तोड़ पर्यटकों के आने का सिलसिला सितंबर में भी जारी रहा. सितंबर में पिछले 12 साल का रिकॉर्ड टूटा है. 97700 घरेलू और 4413 विदेशी पर्यटक आए. इतना ही नहीं उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर विंटर शेड्यूल जारी हो गया है.


जिसमें पहली बार गोवा के लिए सीधी फ्लाइट मिलेगी. इसके अलावा भी कई अन्य फ्लाइट शुरू की गई है जिसमें यात्रियों को काफी सुविधा होगी. इधर पर्यटकों की बात करें तो अक्टूबर में दो साल के इंतजार के बाद पर्यटकों की बहार आने वाली है जिसके लिए बुकिंग हो चुकी है और पर्यटक आना शुरू हो गए है.


उदयपुर से शिरड़ी जाना होगा आसान


विंटर शेड्यूल के तहत 5 शहरों के लिए 14 फ्लाइट शुरू होने जा रही है, जबकि समर शेड्यूल के तहत 6 शहरों के लिए 15 फ्लाइट संचालित की जा रही हैं. एयरपोर्ट डायरेक्टर नंदिता ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट रोजाना भोपाल के लिए उड़ान भरेगी. इसकी तारीख की घोषणा तो नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह 31 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच कभी भी शुरू हो सकती है.


उदयपुर-भोपाल, उदयपुर-औरंगाबाद और उदयपुर-गोवा के बीच एयर कनेक्टिविटी बहाल होने से पर्यटन और रफ्तार से बढ़ेगा. हालांकि सबसे ज्यादा फायदा गोवा की फ्लाइट शुरू होने से होगा, क्योंकि गोवा जाने वाले देशी-विदेशी पर्यटक आसानी से उदयपुर आ सकते है. इससे पर्यटकों का फुट फॉल बढ़ेगा. फिलहाल उदयपुर से जयपुर के लिए सुबह-शाम और अहमदाबाद के लिए भी फ्लाइट है. इतना ही नहीं औरंगाबाद की फ्लाइट होने से शिरडी जाने वाले भक्तों को सुविधा होगी.


अगस्त के मुकाबले कम लेकिन माहवार तुलना में ज्यादा पर्यटक


पर्यटकों के फुटफॉल की बात करे तो अगस्त की तुलना में पर्यटक सितंबर में कम आए क्योंकि उदयपुर में ज्यादातर पर्यटन गुजरात पर निर्भर है. सितंबर में नवरात्रि का त्योहार था जिसके कारण गुजराती पर्यटक रुक गए. इस कारण अगस्त के मुकाबले सितंबर में 44670 पर्यटक कम आए. हालांकि हर साल की तरह अक्टूबर में भी पर्यटक दिवाली के बाद आने को तैयार हैं, जिसके लिए बुकिंग भी हो चुकी है.


इसके चलते अक्टूबर में दो साल रुकने के बाद पर्यटक बाहर आने वाला है. पर्यटन विभाग की उप निदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि दीवाली को लेकर पर्यटक इंक्वायरी कर रहे हैं. अभी रिजॉर्ट के होटल लगभग बुक हो चुके हैं और उम्मीद है कि इस बार सभी होटल रिजॉर्ट फुल हो जाएंगे.


यह भी पढ़ेंः


Rajasthan News: इन्वेस्ट राजस्थान समिट को लेकर बीजेपी का तंज, सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ ने कही ये बात


Invest Rajasthan Summit 2022: 6 हस्तियों को मिला राजस्थान रत्न सम्मान, सीएम गहलोत बोले- निवेश के लिए राजस्थान आदर्श राज्य