Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी कस्बे में पुलिस ने हनीट्रैप के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला ने शहर के व्यापारी के बेटे से मोबाइल के जरिये आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उनको डिलीट मारने की एवज में पांच लाख रूपये की मांग की थी जिस पर पीड़ित के पिता ने मामला दर्ज कराया है. 


कई लोगों को बना चुकी है शिकार
पुलिस के मुताबिक महिला काफी शातिर है. पहले भी कई लोगों को फंसा चुकी है. इस महिला के साथ और भी लोग हैं जो मिलकर कर काम करते है. यह गैंग पैसे वाले लोगों को अपना शिकार बनाती है. ऐसे ही शहर के व्यापारी बेटे से एक महीने पहले मोबाइल के जरिए महिला ने पहले सेटिंग फिर चैटिंग कर उसे अपने प्रेम जाल में फंसा कर उसे आपत्तिजनक वीडियो दिखाये. यही नहीं आरोपी महिला ने व्यापारी के बेटे को भी आपत्तिजनक वीडियो दिखाने को मजबूर किया.


वीडियो बना किया ब्लैकमेल
इसके बाद लड़के का वीडियो बनाकर उसे इस तरह एडिट कर दिया जिससे लगे कि ये लड़का आरोपी महिला के साथ अश्लील हरकत कर रहा हो. फिर महिला ने पहले उस लड़के से पांच लाख रूपये की डिमांड की. जब व्यापारी के बेटे ने रूपये देने से मना किया तो महिला ने व्यापारी को फोन कर दिया, जिस पर व्यापारी ने बाड़ी कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया.


पुलिस ने सात दिन में ही किया गिरफ्तार
बाड़ी थाना प्रभारी विजेंदर सिंह ने बताया की एक महिला को धौलपुर के बाड़ी रोड से गिरफ्तार किया गया है. महिला के खिलाफ व्यापारी ने मामला दर्ज कराया था कि उक्त महिला ने उसके बेटे के मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रही है और आपत्तिजनक वीडियो को डिलीट मारने के लिए पांच लाख रूपये मांग रही है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला के सहयोगी और सह आरोपी हेमंत कुशवाह को सात दिन पहले ही पकड़ लिया था. अब आरोपी महिला को धौलपुर के बाड़ी रोड से गिरफ्तार किया गया है. जिसे पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जहां से महिला को जेल भेज दिया है. 


ये भी पढ़ें


Udaipur News: भड़काऊ भाषण देने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार, 20 जून को की थी नारेबाजी


Udaipur Murder Case: चार आरोपियों को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में किया शिफ्ट, तीन आरोपी रिमांड पर