Kota News: इंदिरा रसोई अभी ठीक से संचालित भी नहीं हुई की यहां हंगामा होने लगा है. हंगामा खाना खाने को लेकर या खराब खाने को लेकर नहीं हुआ. हंगामा कर रही महिला यहां कुछ लोगों के साथ आई और पत्थर फैंकना शुरू कर दिया, गाली गलौच करती रही. मामला किसी को समझ नहीं आ रहा था, लोगों की भीड़ भी लग गई, जब महिला ने संचालक के ऊपर पत्थर फैंके जब माजरा समझ आया कि ये पूरा मामला इंदरा रसोई संचालन को लेकर हो रहा है. 


महिला का दावा था कि इंदिरा रसोई का संचालन उसके नाम पर है. उसने वर्तमान में रसोई चला रहे लोगों पर पत्थर भी फेंके और जमकर गाली-गलौच की. घटना गुरुवार दोपहर बाद की है. जेके लोन अस्पताल के पास 4 दिन पहले ही इंदिरा रसोई का शुभारंभ हुआ था. लेकिन दो महिलाओं के इस पर हक जताने को लेकर विवाद शुरू हो गया.


चार दिन में ही लगे ताले
हंगामा होने के बाद गुरुवार दोपहर से ही इंदिरा रसोई को ताले लगा दिए गए. पूरा विवाद इंदिरा रसोई के संचालन को लेकर है. वर्तमान में रसोई का संचालन कर रही संध्या चोपड़ा ने बताया कि यह रसोई के संचालन का कॉन्ट्रैक्ट उनकी फर्म के नाम पर निकला है और कॉन्ट्रैक्ट निकलने के बाद ही उन्होंने यहां पर काम शुरू किया. गुरुवार दोपहर बाद इंद्रा नामक महिला लोगों के साथ आई और हंगामा शुरू कर दिया.


महिला ने खुद को कांग्रेस का कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि इस इंदिरा रसोई के संचालन का जिम्मा उनके पास है और वह किसी और को इंदिरा रसोई चलाने नहीं देगी. लेकिन ये कॉन्ट्रैक्ट हमारे पास है तो किसी को कैसे आने देंगे. वहां लोगों को खाना खाने नहीं दिया गया. जब संध्या के बेटे ने वीडियो बनाना शुरू किया तो उनके बेटे के ऊपर पत्थर फेंके. फावड़ा लेकर हमला करने की कोशिश की. साथ ही धमकी देती रही कि किसी को भी बुला लें यहां पर दूसरे को रसोई का संचालन नहीं करने देगी. संध्या चोपड़ा के अनुसार सरकारी आदेश के बाद ही वे यहां काम कर रही है.


मामले की होगी जांच
इस संबंध में बात करने के लिए शुक्रवार को निगम कमिश्नर ने कॉन्ट्रैक्ट फर्म को बुलाया है, उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी जाएगी. इंदिरा रसोई के प्रभारी नरेश राठौर ने बताया कि अस्पताल के तीमारदारों और जरूरतमंद लोगों के लिए रसोई का शुभारंभ किया गया है. किसी बात को लेकर हंगामा हुआ है तो इसकी पूरी जांच करवाई जाएगी और शुक्रवार से नियमित समय से ही इंदिरा रसोई का संचालन किया जाएगा. दोनो पक्ष में हंगामे के बाद रसोई का संचालन फिलहाल बंद है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: अतिवृष्टि के चलते उत्तरकाशी में फंसे राजस्थान के 400 तीर्थयात्री सुरक्षित, इन नंबरों पर ले सकते हैं जानकारी


Udaipur News: केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन, 36 घंटे से होटल में फंसे उदयपुर के 120 यात्री