Ajmer Fraud News: राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) जिले के ब्यावर (Beawar) में एक बुजुर्ग महिला ने पड़ोस में रहने वाले नेवी ऑफिसर और उसके तीन भाइयों पर धोखाधड़ी से लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने यह रुपये जिंदगी भर मेहनत-मजदूरी और गलियों में मूंगफली बेचकर जमा किए थे. कोर्ट ने पीड़िता को न्याय देने के लिए पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जांच का आदेश दिया है. अब पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.


ब्यावर के गोपालजी मोहल्ला में रहने वाली 55 साल की महिला ने कोर्ट में परिवाद पेश कर बताया कि वह अनपढ़ होने से मेहनत-मजदूरी और मूंगफली बेचकर गुजर-बसर कर रही है. बरसों से काम करते हुए पाई-पाई जोड़कर रुपये जमा किए थे. घर के पास ही ओम प्रकाश के पुत्र गोविंद, चंद्रशेखर, राजेश, प्रमोद रहते हैं. इन लोगों ने 9 लाख 50 हजार रुपये उधार लिए थे. अलग-अलग समय पर लिए गए रुपये में से 8 लाख 80 हजार रुपये की रसीदें भी दी थीं, लेकिन 70 हजार रुपये की रसीद नहीं दी.


'आत्महत्या के लिए कर रहे हैं मजबूर'


महिला ने बताया कि चारों भाइयों में से प्रमोद कुमार इंडियन नेवी में है. उनसे जब भी रुपये वापस मांगने जाती तो झांसा देते थे कि कुछ समय बाद लौटा देंगे. कभी कहते नेवी से रिटायर होने के बाद जो रकम मिलेगी, उसमें से दे देंगे. कभी कहते जमीन की रजिस्ट्री करवा देंगे. अब उन्होंने रुपये लौटाने से मना कर दिया है. रुपये मांगने पर झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने और बदनाम करने की धमकियां दे रहे हैं और आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहे हैं. महिला की पीड़ा सुनने के बाद कोर्ट ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच के आदेश दिए. इस पर शहर थाना पुलिस ने आरोपी गोपालजी मोहल्ला निवासी गोविंद, चंद्रशेखर, राजेश, प्रमोद के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan में अब झूठे मुकदमे दर्ज कराने वालों की खैर नहीं, पुलिस उठाने जा रही ये बड़ा कदम


VAT on Petrol-Diesel: राजस्थान, एमपी समेत कई राज्यों में 6 महीने पहले Petrol पर घटाया गया था वैट, अब भी है 25 फीसदी से ज्यादा