Baran News: टीनशेड के मकान गिरने से महिला की मौत, सरकार ने दिया परिवार की मदद का आश्वासन
इस घटना के बाद आला अधिकारीयों ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया एवं परिवार को सरकार द्वारा आर्थिक मदद दिलाने की बात कही जा रही है.
![Baran News: टीनशेड के मकान गिरने से महिला की मौत, सरकार ने दिया परिवार की मदद का आश्वासन Rajasthan News Woman dies after tinshed's house collapses in Baran district ann Baran News: टीनशेड के मकान गिरने से महिला की मौत, सरकार ने दिया परिवार की मदद का आश्वासन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/08/1037e008f18619871ae6151e23f672981665210572518562_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Baran News: राजस्थान के बारां जिले में पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है. बारां शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के राजीव गांधी बस्ती में टिनशेड के मकान की दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गयी.
मकान के पिछले हिस्से की मिट्टी बैठ गई थी
घटना देर रात की है जब सहरिया परिवार घर के अंदर सो रहा था, तभी अचानक टिन शेड के घर का पिछला हिस्सा भरभरा कर नीचे गिर गया. दीवार गिरने से घर के अंदर सो रहे सभी 4 लोग घायल हो गए. जिसमें से सुगना बाई की हालत अधिक गंभीर हो गयी थी. उन्हें बारां जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया गया, जहां उनकी मौत हो गई. लगातार बारिश से मकान के पिछले हिस्से की मिट्टी बैठ गई थी.
परिवार को सरकार द्वारा आर्थिक मदद दिलाने की बात
संभवत: इसी वजह से मकान की दीवार गिर गई. फिलहाल महिला के शव को बारां जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है, जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा. वहीं सहरिया परिवार के साथ हुई इस घटना के बाद आला अधिकारीयों ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया एवं परिवार को सरकार द्वारा आर्थिक मदद दिलाने की बात कही जा रही है.
पडौसी राजेन्द्र यादव का कहना है की घटना के बाद से मृतका सुगना बाई के बच्चों का हाल बेहाल है, इस गरीब परिवार के ऊपर छत छिन चुकी है. अब यह परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है.
यह भी पढ़ेंः
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)