Baran News: राजस्थान के बारां जिले में पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है. बारां शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के राजीव गांधी बस्ती में टिनशेड के मकान की दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गयी.


मकान के पिछले हिस्से की मिट्टी बैठ गई थी


घटना देर रात की है जब सहरिया परिवार घर के अंदर सो रहा था, तभी अचानक टिन शेड के घर का पिछला हिस्सा भरभरा कर नीचे गिर गया. दीवार गिरने से घर के अंदर सो रहे सभी 4 लोग घायल हो गए. जिसमें से सुगना बाई की हालत अधिक गंभीर हो गयी थी. उन्हें बारां जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया गया, जहां उनकी मौत हो गई. लगातार बारिश से मकान के पिछले हिस्से की मिट्टी बैठ गई थी.


परिवार को सरकार द्वारा आर्थिक मदद दिलाने की बात


संभवत: इसी वजह से मकान की दीवार गिर गई. फिलहाल महिला के शव को बारां जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है, जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा. वहीं सहरिया परिवार के साथ हुई इस घटना के बाद आला अधिकारीयों ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया एवं परिवार को सरकार द्वारा आर्थिक मदद दिलाने की बात कही जा रही है.


पडौसी राजेन्द्र यादव का कहना है की घटना के बाद से मृतका सुगना बाई के बच्चों का हाल बेहाल है, इस गरीब परिवार के ऊपर छत छिन चुकी है. अब यह परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है.


यह भी पढ़ेंः


Invest Rajasthan Summit 2022: राजस्थान में NRR पॉलिसी लॉन्च, सीएम गहलोत बोले- देश के अर्थव्यवस्था में प्रवासी राजस्थानियों का बड़ा प्रभाव


Rajasthan News: इन्वेस्ट राजस्थान समिट को लेकर बीजेपी का तंज, सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ ने कही ये बात