Kota News: लोगों की लापरवाही से कई बार उनकी जान पर बन आती है, ऐसा ही एक नजारा कोटा रेलवे स्टेशन (Kota railway station) पर देखने को मिला. चलती ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में महिला का पैर फिसल गया और वह बुरी तरह से प्लेटफॉर्म पर गिर गई. गनीमत यह रही कि प्लेटफॉर्म पर एक आरपीएफ का कांस्टेबल ड्यूटी पर तैनात था, जिसने गिरी हुई महिला को प्लेटफॉर्म पर खींच लिया वर्ना वह ट्रेन की चपेट में आ सकती थी और एक बड़ा हादसा हो सकता था.


कांस्टेबल की सूझबूझ से बची महिला की जान
यह घटना 27 अक्टूबर की कोटा रेलवे स्टेशन की है. शनिवार को घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही है, इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल जाता है और वह गिर पड़ती है. तभी एक कांस्टेबल दौड़ा हुआ आता है और महिला को अपनी और खींच लेता है.


महिला के दोनों हाथों में थी लस्सी
आरपीएफ थाना पुलिस ने बताया कि ये घटना 27 अक्टूबर दोपहर 12.55 बजे की है. वहां हेड कांस्टेबल अनिल यादव प्लेटफार्म नंबर एक के नॉर्थ साइड पर ड्यूटी कर रहे थे. रणथंभौर सुपर फास्ट ट्रेन स्टेशन पर खड़ी हुई थी, 10 मिनट बाद ट्रेन चलने लगी, तभी एक युवती भागती हुई आई और ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगी, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया. प्लेटफार्म पर खडे हेड कांस्टेबल ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए युवती को अपनी ओर खींच लिया. पुलिस ने बताया कि महिला के दोनों हाथों में लस्सी थी जिसके कारण वह ट्रेन को ढंग से पकड़ नहीं पाई और हादसे का शिकार हो गई.


ट्रेन को दोबारा रोककर महिला को बिठाया गया


वहीं महिला को हादसे से बचाने वाले हेड कांस्टेबल अनिल यादव ने बताया कि मैंने युवती को दूर से ही देख लिया था, उसके दोनों हाथों में लस्सी थी. मुझे ऐहसास हो गया था कि वह हाथ में लस्सी लिये ट्रेन में कैसे चढ़ पाएगी. इसलिए मैं पहले से ही उसकी ओर दौड़ लिया और समय रहते युवती को बचा लिया गया. उन्होंने बताया कि ट्रेन को रोककर युवती को फिर से ट्रेन में बैठाया गया. डिंपल चौहान नामक यह युवती इंदौर से जोधपुर जा रही थी. कोटा स्टेशन पर ट्रेन कुछ समय के लिए रुकी थी, इसी दौरान युवती कुछ लेने के लिए ट्रेन से उतर गई थी.


यह भी पढ़ें:


Bundi Mahotsav: बूंदी जिला कलक्टर की अनूठी पहल, हर अधिकारी-कर्मचारी और आमजन पहनेगा साफा