Ajmer News: पैसे को लेकर हुए विवाद में महिला का आया गुस्सा, गला दबाकर दोस्त को उतारा मौत के घाट
गुरुवार को रामगंज पुलिस को सूचना मिली कि घर में एक महिला का शव है. एफएसएल की टीम इस पूरी घटना का जांच कर सबूत जुटा रही है.
![Ajmer News: पैसे को लेकर हुए विवाद में महिला का आया गुस्सा, गला दबाकर दोस्त को उतारा मौत के घाट Rajasthan News Woman killed friend in dispute over money in Ajmer Ajmer News: पैसे को लेकर हुए विवाद में महिला का आया गुस्सा, गला दबाकर दोस्त को उतारा मौत के घाट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/09/945109edc10154438d6ab527831cb9a01662720873461271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ajmer Crime News: अजमेर में एक महिला ने अपने दोस्त की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला पाली (Pali) में अपने रिश्तेदारों के यहां चली गई. अपने रिश्तेदारों को उसने इस घटना के बारे में उन्हें बताया. रिश्तेदार ने फिर इस बात की सूचना गुरुवार को पुलिस को दी. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है और आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है.
प्रारंभिक जांच में पता चला कि दोनों महिलाओं ने लोन लिया था. वे लोन का भुगतान कर रहीं थीं. इसी बीच दोनों के बीच हिस्से को लेकर विवाद हो गया जिसके चलते गुस्से में आकर एक महिला ने दूसरी महिला का रस्सी से गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया.
छह सितंबर को पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई
पीड़िता का नाम ज्योति है. वह 32 वर्ष की है और रावण की बागीची की रहने वाली है. वह वहां अपने पिता के साथ रहती है. वहीं आरोपी की पहचान अनुराधा के रूप में हुई है. वह 36 वर्ष की महिला है. वह रामगंज के अजय नगर में रहती है वहां पर वह अकेली रह रही थी. छह सितंबर को ज्योति के पिता रमेश चंद ने रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट में बताया कि उनकी बेटी सुबह काम पर गई थी वापस नहीं आई. पिता ने बताया कि उनकी बेटी का स्कूटर और मोबाइल भगवान गंज में मिला है.
एफएसएल की टीम इस घटना का जांच कर सबूत जुटा रही
गुरुवार को रामगंज पुलिस को सूचना मिली कि घर में एक महिला का शव है. जब पुलिस वहां पहुंची तो पाया गया कि शव ज्योति का है. शव को देखकर लग रहा था कि उसका गला रस्सी से घोंटा गया था. जिस घर में उसका शव बरामद किया गया था वह आरोपी अनुराधा का था. उसके बाद पुलिस पाली गई और वहां आरोपी अनुराधा को हिरासत में ले लिया. एफएसएल की टीम इस पूरी घटना का जांच कर सबूत जुटा रही है.
यह भी पढ़ेंः
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)