Rajasthan News: महिला ने जेठ का प्राइवेट पार्ट दबाकर उतारा मौत के घाट, लिव-इन में रहने के दौरान हुई थी कहासुनी
Barmer Murder Case: अपने छोटे भाई की पत्नी पवनी के साथ करीब पिछले तीन साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. इस रिश्ते से दोनों के चार बच्चे भी हुए.

Rajasthan Crime News: पश्चिमी राजस्थान थार की रेगिस्तान के बाड़मेर जिले से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने जेठ का प्राइवेट पार्ट दबाकर उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों पिछले दीन साल से लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे और उनके 12 बच्चे हैं. बीती रात दोनों में किसी बात पर कहा सुनी हुई और जेठ ने बहु पर हाथ उठा दिया. इससे गुस्साई बहू ने जेठ का प्राइवेट पार्ट दबाकर खींच दिया यह जमीन पर गिरते ही उसे अंदरूनी चोट लगी और जेठ की मौत हो गई.
तीन साल से लिव में रह रहे थे दोनों
दरअसल, ये मामला बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के जोगियों की दडी इलाके में सामने आया है. इस खौफनाक हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 50 वर्षीय मलाराम जोगी की पत्नी की कुछ सालों पहले मौत हो गई थी. ऐसे ही कुछ समय पहले उसके छोटे भाई की भी मौत हो गई थी. अपने छोटे भाई की पत्नी पवनी के साथ करीब पिछले तीन साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. इस रिश्ते से दोनों के चार बच्चे भी हुए. जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी बहू पवनी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 323 के तहत मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है.
महिला को हिरासत में लिया गया
जानकारी के अनुसार बीती रात किसी बात को लेकर जेठ और बहू के बीच कहासुनी हो गई. दोनो में लड़ाई इस हद तक बढ़ गई कि उसके बाद छोटे भाई की पत्नी पवनी ने मलाराम का प्राइवेट पार्ट दबा दिया, जिसके बाद मालाराम बेहोश होकर खाट पर गिर गया. मलाराम की खाट पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक मलाराम के छह बेटे व दो बेटियां हैं. वहीं छोटे भाई की पत्नी पवनी के छह बच्चे हैं. इस घटना के बाद परिजनों के द्वारा दी गई. रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर पवनी को हिरासत में ले लिया गया है. मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. फिलहाल सदर पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

