Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा में सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि महिला का अपने लिव-इन पार्टनर के साथ किसी बात पर विवाद हो गया था, जिसके बाद महिला ने ये कदम उठाया है. जानकारी के मुताबिक महिला का पार्टनर रेवेन्यू ऑफिसर है. वहीं अब महिला के परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.  


लिव-इन पार्टनर फरार
बासंवाड़ा के आनंदपुरी थाने के एसएचओ दिलीप सिंह ने बताया कि घटना कटारो का तालाब गांव की है. उन्होंने कहा कि आत्महत्या करने वाली महिला का लिव-इन पार्टनर राजस्व अधिकारी मनोज कुमार घटना के बाद से फरार है. ये दोनों करीब तीन साल से एक साथ रह रहे थे. इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला का अपने लिव-इन पार्टनर के साथ किसी बात पर विवाद हो गया, जिसके बाद महिला ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया. 


परिजनों ने दर्ज कराया मामला
वहीं महिला के परिजनों की शिकायत के आधार पर अधिकारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है. 


ये भी पढ़ें


Jaisalmer Crime News: युवक को निर्वस्त्र कर बाल काटे और मारपीट की, वीडियो वायरल होने के बाद एक गिरफ्तार


Beawar Crime News: लड़की को छेड़ने पर टोकना पड़ा भारी, 'बिच्छू गैंग' के गुर्गों ने घर में घुसकर शख्स पर किया जानलेवा हमला