एक्सप्लोरर
Advertisement
Jodhpur: घूंघट में महिलाओं ने खेली कबड्डी, देवरानी-जेठानी ने लगाई रेस, धोती में दौड़े बुजुर्ग...जानें क्यों
Jodhpur News: जोधपुर जिले के बिलाड़ा तहसील के भावी गांव में 14 अप्रैल को श्री सती माता सीलू देवी सारण के मंदिर जीर्णोद्वार का कार्यक्रम होना है. इसी के तहत महिला और पुरुषों की दौड़ का आयोजन किया गया.
Jodhpur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने खेल प्रेमियों और स्वस्थ रहने के लिए 'खेलेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया' नारा दिया था. अब इसी तर्ज पर हर उम्र के ग्रामीणों का खेलों के प्रति रुझान बढ़ रहा है. यही कारण है कि महिलाओं ने घूंघट में कबड्डी खेली तो वहीं बुजुर्गों ने धोती-साफा पहनकर दौड़ लगाई. जी हां, जोधपुर (Jodhpur) में ऐसा ही अनूठा कॉम्पिटिशन हुआ. इसकी शुरुआत महिलाओं की रेस से हुई, इसमें देवरानी, जेठानी और ननद समेत दूसरी महिलाओं ने घूंघट में दौड़ भी लगाई और कबड्डी भी खेली.
7 दिनों तक चलेगा कार्यक्रम
जोधपुर जिले के बिलाड़ा तहसील के भावी गांव में 14 अप्रैल को श्री सती माता सीलू देवी सारण के मंदिर जीर्णोद्वार का कार्यक्रम होना है. ये कार्यक्रम 7 दिनों तक चलेगा. बुधवार को इसी कार्यक्रम के तहत महिला और पुरुषों की दौड़ के साथ-साथ कबड्डी का आयोजन किया गया. इस दौरान शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 11 तरह के कॉम्पिटिशन हुए. 18 महिलाओं ने घूंघट में 100 मीटर तक की दौड़ लगाई. 24 बुजुर्गों के बीच 100 मीटर की रेस हुई. महिलाओं की रेस में खास बात ये थी कि इसमें देवरानी, जेठानी और ननद को एक साथ दौड़ लगाई.
13 अप्रैल को किया जाएगा सम्मानित
महिलाओं की रेस में 40 साल की रुकमा देवी पहले नंबर पर रहीं. वहीं 42 साल की शेणी देवी दूसरे और 30 साल की सुमन तीसरे नंबर पर रही. इनमें रुकमा देवी जेठानी और सुमन देवरानी हैं. बुजुर्गों की दौड़ में 52 साल के जुगराम सारण पहले, 60 साल के खेताराम सारण दूसरे, जबकि 65 साल के दयाराम सारण तीसरे नंबर पर रहे. विजेताओं को 13 अप्रैल को होने वाले जागरण कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा. महिलाओं की दौड़ में एक युवती गिर भी गई. फुर्ती के साथ वो दोबारा उठी और दौड़ने लगी. इसके बाद जींस पहनी लड़कियों और घूंघट वाली महिलाओं के बीच कबड्डी का रोमांचक मुकाबला हुआ.
ये भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion