Jodhpur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने खेल प्रेमियों और स्वस्थ रहने के लिए 'खेलेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया' नारा दिया था. अब इसी तर्ज पर हर उम्र के ग्रामीणों का खेलों के प्रति रुझान बढ़ रहा है. यही कारण है कि महिलाओं ने घूंघट में कबड्डी खेली तो वहीं बुजुर्गों ने धोती-साफा पहनकर दौड़ लगाई. जी हां, जोधपुर (Jodhpur) में ऐसा ही अनूठा कॉम्पिटिशन हुआ. इसकी शुरुआत महिलाओं की रेस से हुई, इसमें देवरानी, जेठानी और ननद समेत दूसरी महिलाओं ने घूंघट में दौड़ भी लगाई और कबड्डी भी खेली.

 

7 दिनों तक चलेगा कार्यक्रम

जोधपुर जिले के बिलाड़ा तहसील के भावी गांव में 14 अप्रैल को श्री सती माता सीलू देवी सारण के मंदिर जीर्णोद्वार का कार्यक्रम होना है. ये कार्यक्रम 7 दिनों तक चलेगा. बुधवार को इसी कार्यक्रम के तहत महिला और पुरुषों की दौड़ के साथ-साथ कबड्डी का आयोजन किया गया. इस दौरान शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 11 तरह के कॉम्पिटिशन हुए. 18 महिलाओं ने घूंघट में 100 मीटर तक की दौड़ लगाई. 24 बुजुर्गों के बीच 100 मीटर की रेस हुई. महिलाओं की रेस में खास बात ये थी कि इसमें देवरानी, जेठानी और ननद को एक साथ दौड़ लगाई.

 

13 अप्रैल को किया जाएगा सम्मानित

महिलाओं की रेस में 40 साल की रुकमा देवी पहले नंबर पर रहीं. वहीं 42 साल की शेणी देवी दूसरे और 30 साल की सुमन तीसरे नंबर पर रही. इनमें रुकमा देवी जेठानी और सुमन देवरानी हैं. बुजुर्गों की दौड़ में 52 साल के जुगराम सारण पहले, 60 साल के खेताराम सारण दूसरे, जबकि 65 साल के दयाराम सारण तीसरे नंबर पर रहे. विजेताओं को 13 अप्रैल को होने वाले जागरण कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा. महिलाओं की दौड़ में एक युवती गिर भी गई. फुर्ती के साथ वो दोबारा उठी और दौड़ने लगी. इसके बाद जींस पहनी लड़कियों और घूंघट वाली महिलाओं के बीच कबड्डी का रोमांचक मुकाबला हुआ.

 

ये भी पढ़ें: